
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. इस दिन दुनिया भर में महिलाओं के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों और समर्पण का जश्न मनाता है. हर साल यह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (IWD) एक अलग थीम के साथ मनाया जाता है. वहीं, इस साल की थीम 'डिजिटऑल: इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर इक्वेलिटी' रखी गई है.
इस ख़ास मौक़े पर अगर आप भी अपने जीवन में मौजूद महिलाओं की एकदम अलग तरीक़े से सराहना करना चाहते हैं, तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं. जैसा की सभी जानते है, कि महिलाओं को उपहार देना न केवल एक महिला के प्रति प्रशंसा और आभार व्यक्त करने का एक विचारशील तरीका है, बल्कि उन्हें खुश करने के सबसे आसान तरीकों में से एक भी है. इसी को देखते हुए, हम आज आपके लिए 1500 रुपये के अंदर आने वाले गिफ़्ट की सूची लाए हैं. इन गिफ्टिंग ऑप्शन्स के ज़रिए आप अपने आसपास की महिलाओं का ख़ास तरीके से आभार व्यक्त करते सकते हैं.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 पर 1500 रुपये के अंदर आएँगे ये गिफ़्ट
1. पर्सनलाइज़्ड ज्वेलरी
ज्वेलरी के साथ आप कभी भी गलत नहीं हो सकते. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौक़े पर अपने जीवन में मौजूद महिला के लिए आप एक नाम या उनके नाम के पहले अक्षर वाली पर्सनलाइज़्ड ज्वेलरी बनवाकर उन्हें गिफ़्ट कर सकते हैं.
यहाँ पढ़ेंः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने जीवन की अविश्वसनीय महिलाओं को भेजें ये प्रेरक कोट्स
2. स्पा डे
आप यदि चाहें तो एक रिलैक्सिंग स्पा डे या मसाज का तोहफा भी दे सकते हैं. महिलाओं द्वारा की जाने वाली कड़ी मेहनत के लिए सराहना दिखाने का यह एक शानदार तरीका है.
3. एक विचारशील किताब
अगर आप जिस महिला को उपहार दे रहे हैं उसे पढ़ना पसंद है, तो उसे ऐसी किताब देने पर विचार करें जो उसकी रुचियों या मूल्यों के अनुरूप हो.
4. एक पौधा
पौधे घर को रौशन करने और घर के अंदर प्राकृतिक सुंदरता लाने का एक शानदार तरीका हैं. इसके साथ ही, उनके कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं, जो इन्हें गिफ़्टिंग के लिए एकदम सही बनाता है.
5. एक व्यक्तिगत फोटो एल्बम
आप जिस महिला को उपहार दे रहे हैं उसके साथ अपनी कुछ पसंदीदा यादों को इकट्ठा करें और एक व्यक्तिगत फोटो एल्बम बनवाकर उन्हें गिफ़्ट करें. आप आजकल ऑनलाइन आईजीपी.कॉम, अमेज़न, फर्न्स एंड पेटल्स आदि से भी ऐसे पर्सनलाइज़्ड फ़्रेम बनवा सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः होली पर हर घर में बनते हैं ये पकवान, यहां पढ़ें क्या है ख़ास