Bhediya First Look: कल होगी भेड़िया से मुलाकात, इस दिन रिलीज़ होगी Varun Dhawan की हाॅरर काॅमेडी

Bhediya First Look: कल होगी भेड़िया से मुलाकात, इस दिन रिलीज़ होगी Varun Dhawan की हाॅरर काॅमेडी

बॉलीवुड में अपनी लीक से हटकर हॉरर फ़िल्मों के लिए मशहूर निर्देशक Amar Kaushik की फ़िल्म 'Bhediya' का इंतज़ार दर्शकों को काफ़ी लंबे समय से था. अब फैंस के लिए फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. फ़िल्म के भेड़िया से पहली मुलाकात का वक्त तय कर लिया गया है. इसकी जानकारी, फ़िल्म में साथ नज़र आ रहे Varun Dhawan और Kriti Sanon ने अपने सोशल मीडिया पर दी.

दरअसल, फ़िल्म 'Bhediya' में मुख्य अभिनेता की भूमिका निभा रहे Varun Dhawan ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर, फिल्म का एक छोटा सा टीज़र जारी करते हुए लिखा, "कल होगी Bhediya से पहली मुलाकात." 

फ़िल्म की मुख्य अभिनेत्री Kriti Sanon ने भी अपने इंस्टाग्राम पर टीज़र पोस्ट किया. आपको बता दें, कि Varun Dhawan और Kriti Sanon की जोड़ी ने इससे पहले फ़िल्म 'Dilwale' में साथ काम किया था. उनके अलावा, Deepak Dobriyal और Abhishek Banerjee भी इस फ़िल्म में अहम भूमिका में नज़र आएंगे. 

गौरतलब है, कि इस साल फरवरी में फ़िल्म 'Bhediya' का 38 सेकंड्स का एक टीज़र फिल्म के निर्देशक द्वारा जारी किया गया था. फ़िल्म के इस खौफनाक टीज़र के साथ कैप्शन में लिखा था, "स्त्री और रूही को भेड़िया का प्रणाम." इसके साथ ही, इस टीज़र में फ़िल्म की रिलीज़ डेट 14 अप्रैल, 2022 बताई गई थी. 

हालांकि, फ़िल्म अब भी उसी दिन रिलीज़ होगी या नहीं, ये कल के पोस्टर रिलीज़ के बाद ही पता चल पाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि बाॅलीवुड की इस हॉरर काॅमेडी फ़िल्म के निर्देशक Amar Kaushik ने ही फ़िल्म 'Stree' का भी निर्देशन किया था.

Varun Dhawan और Kriti Sanon की फ़िल्मों की बात की जाए, तो फ़िल्म 'Bhediya' के अलावा भी उनकी कई फ़िल्में रिलीज़ होने को तैयार हैं. जहां Kriti ने हाल ही में अपनी फ़िल्म 'Ganapath' की शूटिंग पूरी की है, वहीं Varun जल्द ही फ़िल्म 'Jug Jugg Jeeyo' में दिखेंगे.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com