
बॉलीवुड अभिनेता Farhan Akhtar अपनी प्रेमिका Shibani Dandekar के साथ, 19 फरवरी 2022 को शादी के बंधन में बंध गए थे. आपको बता दें, कि यह जोड़ा एक दूसरे को साल 2018 से डेट कर रहा था. वहीं शादी के कुछ दिन बाद Shibani Dandekar ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल कर, Shibani Dandekar से Shibani Dandekar Akhtar कर लिया है. तो वहीं, उन्होंने शादी से जुड़ी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है.
सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी तस्वीरे शेयर करते हुए Shibani Dandekar ने, उस दिन को उनके जीवन का सबसे खूबसूरत दिन बताया है. शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, कि “ये मेरे जीवन का सबसे जादुई दिन था”. इसी के साथ उन्होंने अपने ड्रेस डिज़ाइनर, मेक-अप आर्टिस्ट, फोटोग्राफर समेत उन सब लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनके इस दिन को यादगार बना दिया.
आपको बता दें, कि साझा की गई तस्वीरों में Farhan Akhtar और Shibani Dandekar के परिवारवालों और रिश्तेदारों को देखा जा सकता है. वहीं इन तस्वीरों में Farhan Akhtar के पिता और गीतकार, Javed Akhtar को Shibani Dandekar के साथ डांस करते हुए भी देखा जा सकता है. गौरतलब है, कि तस्वीरों में Farhan और Shibani के चेहरे पर शादी की खुशी साफ़ दिखाई दे रही है.
वहीं हाल ही में, Shibani Dandekar ने कैमरे में कैद हुईं खूबसूरत पलों की तस्वीरों को अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया था. साझा की गई तस्वीरों में, Shibani Dandekar लाल रंग के मरमेड फिट गाउन पहने बेहद खुबसूरत लग रहीं हैं. वहीं दूसरी ओर अभिनेता Farhan Akhtar, ब्लैक टक्सीडो में नज़र आ रहें हैं.
इसी के साथ, अभिनेता Farhan Akhtar ने भी आज सोशल मीडिया पर अपने रिश्तेदारों और परिवार वालों के साथ कुछ तस्वीरे शेयर की है. इसके अतिरिक्त अभी हाल ही में, Farhan Akhtar और Hrithik Roshan का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ था. इस वीडियो में दोनों अभिनेता, फिल्म ‘Zindagi Na milegi Dobara’ के गाने ‘Senorita’ पर थिरकते हुए नज़र आए थे.