Mahendra Singh Dhoni के “पेड़ लगाओ, जंगल बचाओ” कहने पर फैन्स क्यों हुए नाराज?

Mahendra Singh Dhoni के “पेड़ लगाओ, जंगल बचाओ” कहने पर फैन्स क्यों हुए नाराज?

पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान में  CSK के कप्तान, Mahendra Singh Dhoni को कोई भी पोस्ट शेयर करने पर फैन्स का बेशुमार प्यार ही मिलता है. लेकिन इस बार फैंस उनकी एक पोस्ट को लेकर नाराज हो गए. फैन्स की यह नाराजगी Thala के फोटो के कमेंट बॉक्स में साफ देखी जा सकती थी. यह फोटो ख़ुद पूर्व भारतीय कप्तान ने नहीं पोस्ट की थी. इसे IPL टीम CSK के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने पोस्ट किया था.

दरअसल CSK द्वारा शेयर गई इस फोटो में Maahi एक लकड़ी के बने कैफे के सामने नजर आ रहे है. और उनके पास एक लकड़ी के बोर्ड पर "पेड़ लगाओ, जंगल बचाओ" लिखा हुआ था. CSK ने फोटो के कैप्शन में लिखा "अच्छे विचार बो रहे है, THALA 😍" 

उनके इस पोस्ट फैन्स ने तंज कसते हुए कहा कहा, कि  पेड़ काटकर बनाए गए कैफे के आगे खड़े होकर आप पेड़ लगाने का संदेश कैसे दे सकते हो. ट्विटर पर कई यूजर्स ने इसे एक ताना बताया. वहीं एक यूजर ने लिखा कि क्या CSK, Mahendra Singh Dhoni को यह फोटो डाल कर ट्रोल करना चाहती है. वहीं एक यूजर ने लिखा "यह नारा एक लकड़ी के बोर्ड को काटकर लिखा गया है, यह बिल्कुल ऐसा ही है जैसे कोई सिगरेट बनाने वाली कंपनी कैंसर हॉस्पिटल बनाएं"

वहीं कुछ फैन्स Maahi के पक्ष में भी बोले. एक यूजर ने ट्रॉल्स को जवाब देते हुए कहा " क्या आपके घर में कोई भी फर्नीचर नहीं है, यदि है, तो क्या आप कभी पेड़ बचाओ का नारा नहीं लगा सकते?" एक और यूजर ने कहा "जो बुद्धिमान लोग Maahi को ट्रोल कर रहे है उन्हें मालूम होना चाहिए कि यह कैफे और बोर्ड दोनों सुखी लकड़ी के बने हुए हैं"

Mahendra Singh Dhoni फिलहाल अपने परिवार के साथ शहरी जिंदगी से दूर हिमाचल प्रदेश के रतनारी जगह पर रह रहे है. Covid-19 के चलते IPL के रद्द होने के बाद से ही Maahi यहां आ गए थे. यह फोटो भी रतनारी के मीना बाग होम का है, जहां Maahi रह रहे हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com