
गुरुवार की सुबह हिंदी टेली जगत के लिए एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर लेकर आई है. मशहूर टेली अभिनेता Sidharth Shukla, अब इस दुनिया में नहीं रहे. कहा जा रहा है कि, दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है. मुंबई केे R.N Cooper Hospital ने उनकी मौत की पुष्टि की है. Siddharth Shukla के प्रशंसकों के लिए ये एक अविश्वसनीय खबर बन कर सामने आई है.
Colors के लोकप्रिय शो, Bigg Boss के 13वें सीज़न के विजेता रहे Sidharth Shukla, 40 साल के थे. सूत्रों से आई खबर के मुताबिक बुधवार रात को उनकी तबियत थोड़ी बिगड़ गई थी. इसके बाद, उन्होंने अपने डॉक्टर से बात की और दवाई लेकर सो गए. लेकिन सुबह न उठने पर उन्हें 9 बजकर 25 मिनट पर Cooper Hospital लाया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस वक्त उनका शव अस्पताल में ही मौजूद है. डॉक्टरों के अनुसार पोस्टमार्टम हो जाने के बाद उनके शव को घर के लिए रवाना किया जाएगा.
टेलीस्टार Sidharth Shukla का जन्म, 12 दिसंबर 1980 को मुंबई के एक हिन्दू ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम Ashok Shukla, और मां का नाम Rita Shukla है. अभिनेता के पिता पेशे से एक सिविल इंजीनियर थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि, अपने मॉडलिंग के शुरुआती दिनों में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. इस वजह से वे अपनी मां के बेहद करीब थे. उन्हें वेटलिफ्टिंग का बहुत शौक था, और अभिनेता अपनी फिट बॉडी के लिए भी प्रशंसकों के बीच काफी मशहूर थे.
टीवी के जाने-माने अभिनेता रहे Sidharth Shukla ने, अपने करियर की शुरुआत, 2008 के शो, 'Babul ka Angan Chute Na' से की थी. इसके अलावा कलर्स के शो 'Balika Vadhu' से भी उनको लोकप्रियता मिली थी. उनके किरदार को लोगों ने खूब सराहा और उन्हें हर घर में जाना जाने लगा. हालांकि इसके बाद उन्होंने कभी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. कलर्स के शो, 'Dil Se Dil Tak' में भी उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि कलर्स के बेहद लोकप्रिय शो, Bigg Boss से मिली. इस शो में Shehnaaz Gill के साथ उनकी जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था. वे इस शो के तेरहवें सीज़न के विजेता भी रहे थे.
गौरतलब है कि, टेली सीरियल्स के अलावा Sidharth Shukla कई रियलिटी शोज़ में भी नज़र आए. उन्हें Jhalak Dikhla Jaa और Fear Factor जैसे शोज़ में भी देखा गया था. बॉलीवुड में उन्होंने अपना डेब्यू फ़िल्म 'Humpty Sharma Ki Dulhania' से किया था. हाल ही में, उन्होंने अपने वेब करियर की शुरुआत Ekta Kapoor के लोकप्रिय सीरीज़, 'Broken But Beautiful' के तीसरे सीज़न से की थी. हाल ही में उन्हें Colors के डांस रियलिटी शो, Dance Deewane में Shehnaaz Gill के साथ मेहमान के रूप में भी देखा गया था.