
तमिलनाडु सरकार (Tamil nadu Government) द्वारा अमेज़न प्राइम विडियो की वेब सीरीज Family Man 2 पर बैन के बवाल के बाद शो के निर्देशक राज और डीके (Raj and DK) समेत सीरीज के अन्य कलाकारों ने एक साझा बयान जारी किया है। तमिलनाडु सरकार (Tamil nadu Government) ने शो में तमिल संस्कृति और गौरव को ठेस पहुंचाने की बात कही थी। Family Man 2 4 जून, 2021 को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।
जल्द ही रिलीज होने वाली मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpai) और सामंथा अक्किनेनी (Samantha akkineni) की वेब सीरीज Family Man 2 पर इन दिनों बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। Family Man 2 की रिलीज पर कुछ दिन पहले तमिलनाडु सरकार (Tamil nadu Government) ने बैन लगाने की मांग की थी। अब इस मुद्दे पर Family Man 2 के निर्देशक राज और डीके (Raj and DK) समेत सीरीज के अन्य कलाकारों ने एक साझा बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से शो को पहले देखने का अनुरोध करते हुए कहा है कि वह 'तमिल संस्कृति का बेहद सम्मान करते हैं'।
Family Man 2 के निर्देशक राज और डीके (Raj and DK) समेत मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpai) और शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) ने अपने अपने सोशल मीडिया पर एक जैसा बयान शेयर किया है। इस बयान में उन्होंने लिखा, 'ट्रेलर में दिखाए कुछ दृश्यों के आधार पर कई धारणाएं और विचार बनाए गए हैं। हमारे कई मुख्य कास्ट कलाकार, साथ ही क्रिएटिव और लेखन टीम के भी कई सदस्य तमिलियन हैं। हम तमिल के लोगों व उनकी संस्कृति की भावनाओं को अच्छी तरह जानते हैं और हमारे तमिल के लोगों के लिए हमारे दिल में बेहद प्यार और सम्मान के अलावा कुछ नहीं है। हमने इस शो में कई सालों की मेहनत लगाई है और पिछले सीजन 1 की ही तरह हमने अपने दर्शकों को एक संवेदनशील, संतुलित और रोचक कहानी दिखाने के लिए कड़ी मेहनत की है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वह शो के रिलीज होने का इंतजार करें और शो को देखें। हम जानते हैं आप इसे देखने के बाद इसकी तारीफ ही करेंगे'।
शो के ट्रेलर रिलीज होने के कुछ समय बाद तमिलनाडु सरकार (Tamil nadu Government) ने इसमें तमिल की एक आतंकवादी 'राजी' की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी (Samantha akkineni) के किरदार पर आपत्ति जताते हुए इस पर बड़ा मुद्दा खड़ा किया था। तमिलनाडु सरकार (Tamil nadu Government) ने कहा था, 'एक तमिल भाषा बोलने वाली अभिनेत्री को आतंकवादी के रूप में दिखाना तमिल की संस्कृति और गौरव पर सीधा हमला है'। इसी सिलसिले में सोमवार को तमिलनाडु सरकार (Tamil nadu Government) के आईटी मंत्री टी मनो थंगराज (T Mano Thangraj) ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री (Information and Broadcasting Minister) प्रकाश जावड़ेकर (Prakash javdekar) से चिट्ठी लिखकर शो की रिलीज को रोकने या उस पर बैन लगाने का अनुरोध किया है।
4 जून, 2021 को रिलीज होने वाली अमेजन प्राइम विडियो की वेब सीरीज Family Man 2 एक एक्शन-थ्रिलर ड्रामा है। शो की कहानी एक मध्यवर्गीय परिवार और एक जासूस की दोहरी जिंदगी जी रहे श्रीकांत तिवारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो चेन्नई में होने वाले एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को रोकने का प्रयास करता है । शो में बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) और दक्षिण भारत की अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी (Samantha akkineni) मुख्य किरदारों में हैं।