Ekta Kapoor Covid-19: बॉलीवुड की कोरोना लहर में अब टेलीविज़न क्वीन भी हुईं संक्रमित

Ekta Kapoor Covid-19: बॉलीवुड की कोरोना लहर में अब टेलीविज़न क्वीन भी हुईं संक्रमित

फिल्म और टेलीविज़न कलाकारों पर कोरोना का शिकंजा, पिछले कुछ दिनों में काफी तेज़ी से कसता नज़र आ रहा है. कई सेलिब्रिटीज़ के Covid-19 पाॅज़िटिव होने के बाद, अब टेलीविज़न क्वीन और मशहूर निर्माता-निर्देशक Ekta Kapoor भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. इसकी जानकारी, Ekta Kapoor ने खुद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए दी है. 

Ekta Kapoor ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कि "सभी सावधानियां बरतने के बाद भी, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैं ठीक हूं और उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील करती हूं, जो बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं."

Ekta Kapoor के आलवा, जो सितारे अब तक कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, उनमें Kareena Kapoor, Amrita Arora, Arjun Kapoor और उनकी बहन Anshula का नाम शामिल है. इसके अलावा, Covid-19 की चपेट में हाल ही में Nora Fatehi, Mrunal Thakur, Nakuul Mehta, उनकी पत्नी और 11 महीने का बेटा भी आ चुके हैं. 

इसके साथ ही, आज सोमवार की सुबह बॉलीवुड अभिनेता John Abraham ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके बताया, कि वह और उनकी पत्नी Priya Runchal कोरोना संक्रमित हो गए हैं. एक तरफ जहां कई सितारे Covid-19 का शिकार हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ हस्तियां लोगों से Covid-19 के नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह भी कर रही हैं. Alia Bhatt से लेकर Anushka Sharma तक ने अपने प्रशंसकों से कोविड नियमों का पालन करने की गुज़ारिश की है. 

Ekta Kapoor के काम की बात करें, तो उन्होंने  साल 2022 की शुरुआत कई सारे प्रोजेक्ट्स के साथ की है. इनमें से कई प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जिनकी शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन उनका रिलीज़ होना अभी बाकी है. इस साल Ekta Kapoor, बाॅलीवुड के शहनशाह Amitabh Bachchan, John Abraham, Neena Gupta, Disha Patani जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करने जा रही हैं. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com