Dune Movie Review: Timothee chalamet ने कराई अंतरिक्ष की सैर, बटोरी सुर्ख़ियाँ

Dune Movie Review: Timothee chalamet ने कराई अंतरिक्ष की सैर, बटोरी सुर्ख़ियाँ

काफ़ी समय से दर्शकों के बीच चर्चा में रही अंग्रेज़ी फ़िल्म 'Dune', आज भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. आइये जानते है कि इसमें ऐसा क्या खास है, जो आज रिलीज़ के पहले ही दिन यह फ़िल्म ज़बरदस्त सुर्खियां बटोर रही है.

      फ़िल्म    Dune
      निर्देशकDenis Villeneuve
  प्रोडक्शन हाउसLegendary Entertainment, Warner Bros.
    कलाकारTimothee Chalamet, Rebecca Ferguson, Oscar Isaac, Zendaya, Jason Momoa
      भाषाअंग्रेज़ी
      अवधि2 घंटे 35 मिनट
      श्रेणीसाइंस फिक्शन, एडवेंचर
      रेटिंग्स8.3/10(आईएमडीबी), 84%( रॉटेन टोमैटोज़)
      रिलीज़22 अक्टूबर, 2021

कहानी

साल 1965 में आए Frank Herbert के उपन्यास को, बड़ी ही खूबसूरती से निर्देशक ने कैमरे में ढालते हुए इस फ़िल्म की रचना की है. फ़िल्म की धीमी शुरुआत के बावजूद, जैसे-जैसे फ़िल्म की कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे दर्शक अपनी सीट पर टिके रहने को मज़बूर हो जाते है.

इस कहानी में फ़िल्म का हीरो (पॉल), एक ग्रह के बारे में अक्सर सपने देखता है. इस ग्रह का नाम है Arrakis. पॉल की मां लेडी जेसिका, अपने बेटे को युद्ध कौशल सिखाती हैं. साथ ही यह भी उम्मीद करती हैं, कि उनका बेटा आगे जाकर Bene Gesserit समूह का मसीहा बनेगा. वहीं जब पॉल के पिता को Arrakis ग्रह का अधिकार सौंपा जाता है, तो इसके पीछे चल रही साजिश पर ही, फ़िल्म 'Dune' की कहानी आगे बढ़ती है.

रिव्यू

फ़िल्म की कहानी काफ़ी बड़े स्तर पर बनी है और Dune धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ती नज़र आती है. बहुत ही सूक्ष्म रूप से, निर्देशक ने इस फ़िल्म की कहानी और किरदारों को बुना है, जो फ़िल्म में आपको साफ़ नज़र आएगा. साथ ही फ़िल्म के प्रोडक्शन डिज़ाइनर, Patrice Vermette की वीएफएक्स ने इस फ़िल्म में मौजूद सीन को और निखारा है. इसके अलावा, फ़िल्म के सभी कलाकारों का इसमें उम्दा प्रदर्शन है. ख़ास बात यह है, कि यह फ़िल्म एक विज्ञान संबंधित काल्पनिक कहानी होते हुए भी, आपको कई मानव अनुभूतियों का भी एहसास कराएगी.

Dune फ़िल्म के किरदार

फ़िल्म 'Dune' के किरदार कुछ इस प्रकार हैं:

  1. लेडी जेसिका: Rebecca Ferguson ने इस फ़िल्म अपने किरदार को बेहद खूबसूरती के साथ निभाया है. उनके द्वारा निभाई गई एक मां और Bene Gesserit की सदस्य होने की दोहरी भूमिका, काबिले तारीफ़ है.

2. पॉल एट्रीड्स: अपने एक्सप्रेशंस से अभिनेता, Timothee Chalamet ने पॉल के किरदार में जान फूंक दी है. कई बार आपको ऐसा लगेगा, कि इस किरदार को उनसे बेहतर कोई निभा ही नहीं सकता था.

3. डंकन आइडाहो: फ़िल्म Dune में Jason Momoa के कलाकारी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा, कि उन्होंने डंकन के किरदार को जीया है. एक योद्धा की मानसिक स्थिति का प्रदर्शन, उन्होंने बेहद सटीक और खूबसूरती से जीवंत किया है. 

4. लेटो एट्रीड्स: ड्यूक के किरदार में अभिनेता, Oscar Isaac ने भी बेहद उम्दा प्रदर्शन किया है. एक ड्यूक के रूप में राजकीय हावभाव को उन्होंने काफ़ी बारीकी से निभाया है.

आखिर में हम तो बस इतना ही कहेंगे, कि अगर आप साइंस फिक्शन फ़िल्मों के शौकीन हैं, तो फ़िल्म 'Dune' आपके वीकेंड के लिए एक परफेक्ट विकल्प है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com