
कई नेशनल अवॉर्ड और पद्म श्री से सम्मानित निर्देशक, Mani Ratnam एक बार फिर अपने बेहतरीन निर्देशन का जलवा बिखेरने वाले हैं. उनकी अगली नेटफ्लिक्स सीरीज़ Navarasa का टीजर लॉन्च हो चुका है. सीरीज़ में साउथ के सबसे उम्दा अभिनेता अभिनय करते नजर आएंगे. सीरीज़ में साउथ इंडियन सिनेमा के 9 बेहतरीन अभिनेता शामिल हैं. जिसमें Suriya, Siddharth, Vijay Sethupathi, Prakash Raj, Revathy और Arvind Swamy जैसे कलाकार नजर आयेंगे.
सीरीज़ का बैकग्राउंड म्यूजिक ऑस्कर पुरस्कार विजेता A R Rahman द्वारा दिया गया है. जिसे टीजर में ही सुनकर फैंस सीरीज़ के जबरदस्त म्यूजिक का अंदाजा लगा सकते हैं. सीरीज़ के डायरेक्टर Mani Ratnam के अनुसार, सीरीज़ से आने वाला सारा पैसा कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित लोगों को दिया जाएगा. सीरीज़ की रिलीज डेट 6 अगस्त 2021 रखी गई है.
आपको बता दें कि सीरीज़ को बनाने के लिए तमिल सिनेमा के कई निर्देशकों और अभिनेताओं ने सहयोग किया है. Mani Ratnam ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण फ़िल्म इंडस्ट्री बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुई है. हमने तमिल फिल्म जगत से जुड़े कई बड़े निर्देशकों, अभिनेताओं और प्रोड्यूसर से सीरीज़ के लिए सहयोग मांगा. सबने खुशी खुशी इस सीरीज़ के निर्माण में मदद की है. सीरीज़ जितने भी पैसे कमाएगी हम उन पैसों को कोरोना से प्रभावित हुए लोगों की मदद में लगाएंगे.
Navarasa सीरीज़ में 9 अलग अलग कहानियां होगी. ये 9 कहानियां इंसान के नौ तरह के भावों पर आधारित होगी. जिसमें गुस्सा, दया, साहस, घृणा, डर, हंसी, प्यार और आश्चर्य शामिल हैं. सीरीज़ को क्रिटिक्स के तरफ से बहुत सराहना मिल रही है. लोगों का मानना है कि सीरीज़ भारतीय सिनेमा के लिए एक बिल्कुल नया मोड़ लेकर आएगी. अब देखना है कि क्या सीरीज़ वाकई में दर्शकों की इतनी उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी. सीरीज़ 6 अगस्त 2021 को नेटफ्लिक्स पर भारत के साथ साथ 190 देशों में रिलीज होने वाली है.