Deepika Padukone Movie: जन्मदिन पर ‘Gehraiyaan’ की नई रिलीज़ डेट के साथ फैंस को दिया तोहफा

Deepika Padukone Movie: जन्मदिन पर ‘Gehraiyaan’ की नई रिलीज़ डेट के साथ फैंस को दिया तोहफा

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक Deepika Padukone, जलद ही फिल्म 'Gehraiyaan' में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म का एक पोस्टर, आज उनके जन्मदिन पर फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज़ किया है. इसके साथ ही, अब यह फिल्म इस महीने रिलीज़ न होकर 11 फरवरी, 2022 को रिलीज़ की जाएगी. वहीं Amazon Prime Video पर दुनिया भर के 240 देशों में फिल्म 'Gehraiyaan' का डिजिटल प्रीमियर भी होगा. 

Amazon Prime Video की ओर से Deepika Padukone के जन्मदिन पर, फिल्म 'Gehraiyaan' के 6 नए पोस्टर रिलीज़ किये गए हैं. फिल्म का निर्देशन Shakun Batra ने किया है. इस बहुप्रतीक्षित फ़िल्म में, आज के ज़माने के कपल की उलझनों और उनका ज़िंदगी को अपनी मर्ज़ी से बिताने की इच्छा को बखूबी दिखाया गया है. फिल्म के रिलीज़ हुए नए पोस्टरों में Deepika के साथ, Siddhant Chaturvedi, Ananya Panday और Dhairya Karwa के पोस्टर भी शामिल हैं.

अभिनेत्री Deepika Padukone ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, कि "आपने हमें जो प्यार दिया है, उसके लिए एक छोटा सा जन्मदिन का तोहफा." 

Deepika Padukone का जन्म, आज के दिन साल 1986 में हुआ था. आपको बता दें, कि साल 2007 में Deepika Padukone ने बॉलीवुड के किंग खान यानी Shah Rukh Khan के साथ, फिल्म 'Om Shanti Om' से बॉलीवुड में अपना डेब्‍यू किया था. इस फिल्म के लिए, उन्हें 'बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस' का पुरस्कार भी मिला था. 

साल 2018 में Deepika ने बॉलीवुड अभिनेता Ranveer Singh के साथ, इटली के लेक कोमो में शादी की थी. हमेशा हस्तीं और मुस्‍कुराने वाली Deepika Padukone, एक वक्त डिप्रेशन की शिकार थी. जिसकी जानकारी उन्होंने KBC13 के मंच पर दी थी. 

Deepika Padukone के काम की बात करें, तो अभिनेत्री को हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म '83' में Ranveer Singh के साथ देखा गया था. वहीं अभिनेत्री फिल्म 'Gehraiyaan' के अलावा, Shah Rukh Khan के साथ, उनकी बहुप्रतिक्षित फिल्म 'Pathan' में भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com