Dasara Review: नानी की फिल्म ने दर्शकों को किया इम्प्रेस, सोशल मीडिया में जमकर हुई तारीफ

Dasara Review: नानी की फिल्म ने दर्शकों को किया इम्प्रेस, सोशल मीडिया में जमकर हुई तारीफ

नेचुरल स्टार नानी (Nani ) की 'दसरा’ (Dasara ) एक ऐक्शन फिल्म है, जिसे श्रीकांत ओडेला (Srikanth Odela) द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है. दसरा  30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म में कीर्ति सुरेश (Keerthi Suresh), धीक्षित शेट्टी (Dhikshit Shetti), समुथिरकानी (Samuthirakani), साई कुमार (Sai Kumar) और राजशेखर (Rajsekhar) महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

फिल्म के सिनेमेटोग्राफी, सत्यन सूर्यन (Satyan Suryan) द्वारा किया है. इसी तरह संतोष नारायणन (Santhosh Narayanan ) ने संगीत दिया है और एडिटिंग जिम्मेदारियां पुरस्कार विजेता नवीन नूली (Navin Nooli ) द्वारा संभाली गई है. आइए देखते हैं कि सोशल मीडिया इस सुपर स्वैग नानी की पैन-इंडिया ( Pan India ) फिल्म के बारे में क्या कहता है.


यह भी पढ़ें: भोला टीजर 2 रिलीज़: अजय देवगन और तबु की दमदार इमोशन और एक्शन से भरपूर

फिल्म के प्रमुख सितारे नानी ने प्रभास (Prabhas ), जूनियर एनटीआर (Junior NTR ), राणा दग्गुबती (Rana Daggubati ), अल्लू अर्जुन (Allu Arjun ) और राम चरण (Ram Charan) जैसे अगले पैन-इंडिया स्टार बनने का लक्ष्य रखा है. अपनी फिल्म की सफलता के बारे में वे पूर्ण आश्वस्त हैं, जो फिल्म के प्रचार  के दौरान उनके हाव भाव में दिखाई दे रहा था.

दसरा मूवी रिव्यु 

फिल्म वीरलापल्ली के एक शराबी गुंडे की कहानी है, जो खदानों से कोयला चुराता है और उसके कार्यों के लिए दोषी करार दिया जाता है. इस दोष का वास्तविक कारण क्या है और उनकी टक्कर का कारण क्या है, यह कहानी का मुख्य मुद्दा है. फिल्म 30 मार्च को पैन-इंडिया फिल्म के रूप में पूरे देश में रिलीज हो गई और जबरदस्त कमाल दिखा रही है. फिल्म में नानी और कीर्ति सुरेश की केमिस्ट्री की काफी सराहना की जा रही है. अगरआप इस मूवी को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आप फिल्म का रिव्यु ज़रूर देखें .  

फ़िल्म तीव्र एवं क्रूर प्रकृति से भरपूर है, जैसा कि पोस्टर और ट्रेलर में दिखाया गया है. दर्शक भी इसे नानी और कीर्ति सुरेश की करियर की सबसे बेहतरीन प्रदर्शन मान रहे हैं. फिल्म में दीक्षित शेट्टी ने भी अद्भुत काम किया है.

फ़िल्म की सबसे बड़ी कमी फ़िल्म की धीमी गति और कुछ ऐसे सीन हैं जो असफल रहे और जिन्हें दर्शकों द्वारा पसंद नहीं किया गया. फिल्म में गाने तथा संगीत, दर्शकों की अपेक्षाओं से कम उत्कृष्ट और ठीक-ठाक हैं.

इन नकारात्मक बिंदुओं के बावजूद, फिल्म में नानी का प्रदर्शन, कहानी, शानदार अंतराल और कुछ असाधारण सीनों के कारण, यह निश्चित रूप से एक देखने लायक फिल्म है. कुल मिला कर, दसरा टीम ने एक अच्छी फिल्म बनाई है और दर्शकों के अनुसार, बात औसत से ठीक-ठाक तक है, जो फ़िल्म के उत्साह और चर्चा के लिए पर्याप्त है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com