
लॉकडाउन के चलते वेब सीरीज़ अब लोगों का अभिन्न अंग हो चुका है. कुछ समय से भारत में वेब सिरीज़ का खासा प्रचलन हो चुका है. हालांकि, ओटीटी पर रिलीज़ कई वेब सिरीज़ को भारत में Controversial Webseries का तगमा लग चुका है. देखा जाए तो इसकी शुरुआत Sacred Games के रिलीज़ होने के साथ ही हुई है. आइए जानते हैं कि कौनसी सिरीज़ ने किया सबसे ज़्यादा विवादों का सामना.
1. Sacred Games
भारत में Sacred Games को सबसे Controversial Webseries के रूप में जाना जाता है. न्यूड चित्र और कुछ डायलॉग की वजह से यह काफी विवादों में रही. वहीं, इसका दूसरा सीज़न भी रिलीज़ के बाद विवादों में रहा. बीजेपी के एक नेता ने Sacred Games के डायरेक्टर Anurag Kashyap पर सिख समुदाय की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.
2 Paatal Lok
Anushka Sharma प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित Paatal Lok वेब सिरीज़ में नेपाली समुदाय के खिलाफ़ मजाकिय भाषा का उपयोग करने के कारण, AAPGYA संगठन और NHRC एक्टिविस्ट द्वारा Anushka Sharma के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई गई थी.
3 Aashram
सेंसिटिव विषय धर्म को लेकर बनाई गई Aashram वेब सिरीज़ को रिलीज़ के बाद ही काफी विवादों का सामना करना पड़ा है. लोगों द्वारा आरोप लगाए गए थे कि सिरीज़ में हिंदू धर्म को लेकर गलत चीज़े दिखाई गई हैं. बाद में Aashram पर बैन लगाने को लेकर भी काफी मांग की गई थी.
4 Tandav
Aashram वेब सिरीज़ की तरह Tandav वेब सिरीज़ भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के कारण काफ़ी विवादों में रही. दरअसल, Tandav में दर्शाए Mohd Zeeshan के दृश्य जिसमें वे भगवान शिव का रूप धारण किए आज़ादी पर कुछ बोल रहे हैं, इस दृश्य के बाद लोगों में Tandav को लेकर काफ़ी गुस्सा फूट पड़ा था.
5 The Empire
The Empire वेब सिरीज़ हाल ही में रिलीज़ हुई है और रिलीज़ होते ही ट्विटर पर इसको लेकर विवाद शुरू हो गया. दरअसल, लोगों का कहना है कि फिल्म में लाखों हिंदुओं के हत्यारे मुग़ल बाबर को काफ़ी बढ़ा चढ़ाकर बताया गया है. The Empire के हॉटस्पॉट ओटीटी पर रिलीज़ होने के कारण लोगों ने ट्विटर पर #boycotthotspot का ट्रेंड चलाया था.
यह भी पढ़ें: Hotstar Controversy: The Empire को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, जानिए क्यों हो रहा है #UninstallHotstar ट्रेंड