PV Sindhu: Chiranjeevi और Ramcharan ने ओलंपिक स्टार के लिए रखी पार्टी

PV Sindhu: Chiranjeevi और Ramcharan ने ओलंपिक स्टार के लिए रखी पार्टी

भारत के लिए Tokyo Olympics एक ऐतिहासिक इवेंट रहा, जिसमें कई रिकॉर्ड टूटे. खिलाड़ियों के लिए भी इस बार का ओलंपिक इवेंट मील का पत्थर साबित हुआ. भारत की PV Sindhu ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में मेडल जीत पूरे देश का नाम रोशन किया. जीतने के बाद से ही देश और दुनिया से PV Sindhu को बधाइयों का तांता लग गया था. देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi और राष्ट्रपति Ramnath Kovind  से लेकर कई फिल्मी सितारों ने ओलंपिक पदक विजेता को उनकी जीत के लिए बधाई दी थी. अब तेलुगु सिनेमा के कई बड़े सितारों ने PV Sindhu के लिए अपने घर पर एक मेगा पार्टी रखी. इस पार्टी में Chiranjeevi, Ram Charan, Ravi Teja, बाहुबली स्टार Rana Daggubati ने शिरकत की थी. 

Chiranjeevi ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पार्टी का एक वीडियो भी साझा किया है. इसमें वो बाकी कलाकारों के साथ Pv Sindhu के कांस्य पदक के लिए सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, PV Sindhu ने भी ट्विटर पर Chiranjeevi के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए उन्हें एक मजेदार पार्टी होस्ट करने के लिए शुक्रिया अदा किया.

Pv Sindhu पहली भारतीय महिला हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो पदक हासिल किए हैं. उन्होंने Rio 2016 में रजत पदक जीता था. वहीं, Tokyo 2020 Olympics में भी उन्होंने कांस्य पदक जीता है. Sindhu के मेडल के साथ ही भारत की Tokyo Olympics में मेडल की गिनती 7 पर पहुंची. जो कि भारत का ओलंपिक में आज तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था. इसके अलावा Tokyo Paralympic 2020 में भी भारतीय एथलीट इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. भारत की झोली में अब तक 1 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदकों के साथ कुल 5 पदक प्राप्त हो चुके हैं. यह भी भारत का Paralympics में अब तक का सर्वाधिक मेडल काउंट है. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com