Man vs Wild with Bear Grylls: रणवीर सिंह से पहले जंगल में फंस चुकें हैं ये सारे अभिनेता

Man vs Wild with Bear Grylls: रणवीर सिंह से पहले जंगल में फंस चुकें हैं ये सारे अभिनेता

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh), हमेशा ही कुछ नया और अतरंगी ट्राई करते नज़र आते हैं. वहीं अब रणवीर, बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के मोस्ट पॉपुलर खतरों से भरे शो ‘मैन वर्सेज़ वाइल्ड’ (Man vs Wild ) में भी नज़र आएंगे. गौरतलब है, कि रणवीर स्पेशल इस शो को रणवीर वर्सेज़ वाइल्ड (Ranveer vs Wild) नाम दिया गया है, जहां अभिनेता बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर करते और जंगले में फंसते नज़र आ रहे.

टीज़र शेयर कर के दी जानकारी

हाल ही में अभिनेता रणवीर सिंह ने शो से अपना पहला टीज़र शेयर किया था, जिसमें वह अपना देसी स्वैग दिखाते हुए नज़र आए. वहीं टीज़र वीडियो में रणवीर, जानवरों से अपनी जान बचाते हुए भी दिखे. बेयर ग्रिल्स के शो ने उनकी हालत कितनी खस्ता कर दी है, इसकी झलक इस वीडियो में साफ़ नज़र आ रही है. इसके अलावा, कभी डरे सहमे, तो कभी जान बचाने करने के लिए स्ट्रगल करते रणवीर का ये अंदाज़ लोगों को बेहद पसंद आया.

इस शो के एक टीज़र वीडियो में ऐसा देखा जा रहा है, कि भालू के गरजने की आवाज़ के बीच रणवीर सिंह नज़र आ रहे. वहीं भालू को देखकर रणवीर पसीने-पसीने हो रहे और जंगल में इधर-उधर भागते फिर रहे. आपको बता दें, कि प्रोमो में रणवीर डांस करते हुए भी दिख रहे. इसके बाद एक क्लिप और नज़र आती है, जिसमें रणवीर कह रहे हैं, कि ‘बटन दबाइए और मेरी जान बचाइए’. रणवीर का यह अंदाज देखना वाकई में मजेदार होने वाला है. वहीं खतरे और थ्रिल के बीच अब आपकी चॉइस ही रणवीर सिंह के किस्मत का फैसला करेगी.

‘रणवीर सिंह वर्सेज वाइल्ड’, 8 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगा. वहीं यह टीज़र देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और वह शो के जल्द ऑनएयर होने का, बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस शो की शूटिंग के लिए रणवीर सिंह जुलाई 2021 में सर्बिया गए थे. इसे रणबीर का का ओटीटी डेब्यू कहना भी गलत नही होगा.

वहीं बेयर ग्रिल्स के खतरों के भरे इस शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में रणवीर से पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियां नज़र आ चुकी हैं. इस शो में सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी खतरों से खेलते दिखे थे. केवल इतना ही नहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी, इस शो में नज़र आए चुके.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com