
दक्षिण कोरिया का मशहूर के-पॉप बैंड बीटीएस (BTS) आज दुनियाभर के फैंस का चहेता बन चुका है। ऐसे में उनके किसी भी कॉन्सर्ट की खबर उनके फैंस के उत्साह को और बढ़ा देती है. जहाँ इस साल जून में इस बैंड ने अपने अलग होने का ऐलान किया था, वहीं अब जल्द ही बीटीएस इन बुसान (BTS in Busan) कॉन्सर्ट के साथ यह ग्रुप एक साथ मंच पर वापसी करने वाला है.
दरअसल, दक्षिण कोरिया के इस बैंड को हाल ही में वर्ल्ड एक्सपो 2030 (World Expo 2030) को बुसान लाने का ब्रांड एम्बेसडर नामांकित किया गया है. ऐसे में बीटीएस अपना यह म्यूज़िक कॉन्सर्ट ‘बीटीएस इन बुसान’ बुसान की लगाई बोली के समर्थन में करेगी. इस बात का फैसला लेने वाली ब्युरो इंटरनेशनल देस एक्स्पोज़िशन्स (Bureau International Des Expositions), अगले साल विजेता का नाम घोषित करने वाली है. बुसान के अलावा इस एक्सपो के लिए सऊदी अरब, इटली और यूक्रेन जैसे देशों ने भी अपनी बोलियाँ लगाई हैं.
गौरतलब है, कि इस साल जून में बीटीएस ने अपने फैंस के साथ यह जानकारी साझा की थी, अब ये ग्रुप अपने सोलो प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देगी. इसके बाद से फैंस ये सोचकर बेहद मायूस हो गए थे, कि उन्हें अपने चहेते बैंड का परफॉरमेंस देखने को नहीं मिलेगा. ऐसे में बुसान का यह कॉन्सर्ट उनके लिए एक बड़ी सौगात बनकर सामने आया है. वहीं बुसान शहर की सरकार की माने, तो इस कॉन्सर्ट में करीब एक लाख लोगों की भीड़ जमा हो सकती है, इसलिए वे इससे जुड़े सारे ज़रूरी कदम उठाए गए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि दुनियाभर में अपने म्यूज़िक के लिए मशहूर बीटीएस की शुरुआत साल 2013 में हुई थी. उनका पहला म्यूजिक अल्बम, टू कूल फॉर स्कूल (2 cool 4 skool) 11 सितंबर 2013 को रिलीज़ हुआ था. इस ग्रुप के नाम 23 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी मौजूद हैं और जंगकूक (Jungkook), जिम (Jim) और सुगा (Suga) इसके अहम सदस्य हैं. इनकी दीवानगी दिशा पटानी (Disha Patani), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और आयुष्मान खुर्राना (Ayushmann Khurrana) जैसे बॉलीवुड कलाकारों में भी मौजूद है.
यह भी पढ़ें: BTS Butter: बैंड ने किया नया ट्रैक रिलीज, ARMY ने कहा ‘गेट इट, लेट इट, रोल’