
रंगों का त्योहार होली (Holi) इस साल भी अपने सबसे जीवंत रूप में लौट आया है. वहीं, कोविड-19 महामारी के कारण बॉलीवुड की होली पार्टियां करीबी दोस्तों और परिवार के साथ निजी उत्सव बन चुकी हैं. हालांकि, इससे पहले बॉलीवुड में होली पर शनदार पार्टियां और आयोजन होते थे, जिनकी आज तक चर्चा होती है. आइए अतीत पर दोबारा गौर करते हैं और बॉलीवुड की कुछ प्रतिष्ठित होली पार्टी को याद करते हैं.
1. राज कपूर की होली पार्टी
बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित होली पार्टियों को राज कपूर (Raj Kapoor) ने आरके स्टूडियो में होस्ट किया जाता था. दिवंगत फिल्म निर्माता अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ त्योहार मनाने के लिए उन्हें आमंत्रित करते थे. इन पार्टियों में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नरगिस (Nargis), निरूपा रॉय (Nirupa Roy) और अन्य जैसे अभिनेता अपनी मौजूदगी दर्ज कराते थे.
2. शाहरुख और गौरी की होली
एक वीडियो जिसे हम सभी बार-बार देखना पसंद करते हैं, वह एक युवा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का है जो एक युवा गौरी खान (Gauri Khan) को खुद को रंगीन पानी के कुंड में डुबोने के लिए मना लेता है. शाहरुख की होली पार्टी के थ्रो बैक वीडियो में अभिनेता को फिल्म निर्माता सुभाष घई (Subhash Ghai) और करण जौहर (Karan Johar) सहित अपने दोस्तों पर खुशी से पानी फेंकते हुए दिखाया गया था. इस पार्टी के किस्से आज भी मशहूर हैं.
यहां पढ़ें: स्किन और बालों से होली वाले रंगों को हटाने के ये हैं सटीक तरीके
3. अमिताभ बच्चन की होली सेलिब्रेशन
अमिताभ बच्चन की होली पार्टी में परिवार, दोस्त और ढेर सारी मस्ती होती थी. कुछ समय पहले भी एक फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने उस समय को फिर से याद किया जब आरके स्टूडियो में राज कपूर और उनके परिवार के सदस्यों के साथ होली मनाते थे.
4. अंबानी की होली बैश
साल 2020 में ईशा अंबानी (Isha Ambani) की होली बैश उद्योग में वर्षों से देखी गई सबसे आश्चर्यजनक पार्टियों में जगह बनाने में कामयाब रही थी. इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) भी शामिल हुए थे. यह भी दुर्लभ समय में से एक था जब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ शादी के बंधन में बंधने से कई साल पहले देखा गया था.
5. जावेद अख्तर और शबाना आजमी की होली
जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और शबाना आजमी (Shabana Azmi) की होली पार्टी सिर्फ मेहमानों के लिए ही नहीं बल्कि दर्शकों के लिए भी मजेदार होती है. दोनों अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने सेलिब्रेशन की एक झलक साझा करते हैं.
यह भी पढ़ें: होली 2023 में त्योहार का मज़ा दोगुना करेंगे बॉलीवुड के ये गाने