
बॉलिवुड सिलेब्स कोरोना काल में एयरपोर्ट फैशन गोल्स देने में नहीं रहे पीछे
मुंबई एयरपोर्ट हमेशा से ही बॉलीवुड फैंस के लिए उनके पसंदीदा सितारे को देखने के लिए मशहूर रहता है। जहां मुंबई में कोविड 19 के कारण लॉकडाउन लगा है, वहीं शहर के एयरपोर्ट पर सितारों की हलचल देखने को मिली। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे हिना खान, तमन्ना भाटिया समेत कई बॉलीवुड सितारे।
मुंबई एयरपोर्ट केवल सेलिब्रिटीज को देखने के अलावा उनके फैशन लुक्स देखने के लिए भी काफी चर्चित है। महाराष्ट्र में लॉकडाउन के चलते जहां लोग घरों में क्वारंटाईन हैं, वहां हिना खान, तमन्ना भाटिया और गुरु रंधावा जैसे बॉलीवुड सेलेब्स अपने एयरपोर्ट फैशन से सबका दिल जीतने में पीछे नहीं रहे।
आइए जरा एक नजर डालते हैं इन सेलेब्स और इनके एयरपोर्ट फैशन पर।
हिना खान-
अपने किरदार अक्षरा से चर्चा में आईं अभिनेत्री हिना खान को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। हिना ने एक बेहद खूबसूरत टाई डाई रैप अराउंड ड्रेस पहनी थी जिसमें वह काफी सुंदर लग रहीं थी। उन्होंने अपने लुक को सनग्लासेस और एक हैट के साथ पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने एक काले रंग का मास्क भी पहना हुआ था। हिना खान मुंबई से एक शूट के सिलसिले में गोवा जा रही है।
तमन्ना भाटिया-
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया मुंबई से हैदराबाद जाने के लिए एयरपोर्ट पर आईं थी। तमन्ना एक नीले क्राॅप टाॅप के साथ नीले रंग की पैंट और साथ में नीले रंग की ही शर्ट पहने कैमरा के सामने पोज करती दिखीं। उन्होंने एक सफेद रंग का मास्क भी पहना था।
पूजा चोपड़ा-
'कमांडो- ए वन मैन आर्मी' से चर्चा में आईं अभिनेत्री पूजा चोपड़ा मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरा के आगे पोज करती देखी गईं। पूजा ने सफेद रंग के टैंक टाॅप के साथ गुलाबी रंग की पैंट पहनी थी। उन्होंने एक काले रंग के मास्क के साथ लुक को पूरा किया।
गुरु रंधावा-
बॉलीवुड और पंजाब के मशहूर गायक व अभिनेता गुरु रंधावा भी हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरा की नजर में आए। गुरु ने काले रंग की टी-शर्ट के साथ सफेद रंग के ट्रैक पैंट्स पहने थे, जिसके ऊपर उन्होंने काले रंग की डेनिम जैकेट पहनी थी। गुरु काले रंग के सनग्लासेस, काले रंग के मास्क और सफेद जूतों में एकदम स्मार्ट लग रहे थे।
शिखा तलसानिया-
कुली नंबर वन की अभिनेत्री शिखा तलसानिया भी मुंबई एयरपोर्ट पहुंची। शिखा ने काले रंग की मिडी ड्रेस के साथ एक डेनिम जैकेट पेयर की। इसी के साथ उन्होंने काले रंग के मास्क और साधारण चश्मे पहन कर अपने लुक को सिंपल रखा।
टैग- हिना खान, तमन्ना भाटिया, गुरु रंधावा, पूजा चोपड़ा, शिखा तलसानिया, मुंबई एयरपोर्ट, कोविड 19, लॉकडाउन, एयरपोर्ट फैशन गोल्स