A Thursday Trailer Out: सस्पेंस थ्रिलर से पूरे देश को हिलाएँगी Yami Gautam
बॉलीवुड अभिनेत्री Yami Gautam की सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा फिल्म “A Thursday” का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लैटफॉर्म Disney Plus Hotstar पर स्ट्रीम की जाएगी. “A Thursday” फिल्म का ट्रेलर बेहद ही रोमांचक है. सोशल मीडिया पर भी इस ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेलर देखकर प्रशंसक Yami Gautam की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ट्रेलर में Yami की एक्टिंग काफी लाजवाब है.
जानिए कैसा है “A Thursday” का ट्रेलर
“A Thursday” के 2 मिनट और 21 सेकेंड के ट्रेलर में दिखाया गया है, कि एक कमरे में 16 बच्चे हैं जिनको Yami Gautam मॉनिटर कर रही हैं. इसके बाद अचानक वह मुंबई पुलिस को फोन मिलाती हैं और खबर देते हुए बताती हैं, कि वह कोलाबा के एक प्ले स्कूल से बात कर रही हैं और उन्होंने 16 बच्चों को हॉस्टेज बना लिया है. Yami Gautam की यह बात सुनकर पुलिस प्रशासन के बीच हड़कंप मच जाता है. इसी के साथ, पुलिस अधिकारी के रोल में Neha Dhupia की एंट्री होती है. Neha Dhupia इस दौरान कोशिश करती हैं, कि Yami को किसी तरह समझाकर उससे बच्चों को छुड़वा दिया जाए. लेकिन वह नहीं मानती और धीरे-धीरे उनकी डिमांड बढ़ने लगती है.
“A Thursday” के ट्रेलर में आगे दिखाया गया है, कि Yami Gautam भारत के प्रधानमंत्री से बात करना चाहती हैं. यह बात सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. Yami Gautam द्वारा यह धमकी दी जाती है, कि अगर उनकी डिमांड पूरी नहीं की गई तो हर घंटे में एक बच्चे को गोली मार दी जाएगी. अगर ऐसा नहीं चाहते तो 5 करोड़ रुपए का इंतजाम किया जाए. जब कहा जाता है, कि अगर 5 करोड़ मिल जाएंगे तो क्या सारे बच्चों को छोड़ दिया जाएगा? इस पर यामी कहती हैं, कि एक बच्चा ही बाहर आएगा.
“A Thursday” का ट्रेलर शेयर करते हुए Yami Gautam ने लिखा, कि “एक प्ले स्कूल का शिक्षक एक दिन में क्या कर सकता है? खैर, मैं पूरे देश को हिलाने वाली हूं”.
आखिर Yami Gautam ने 16 छोटे-छोटे बच्चों को क्यों हॉस्टेज बनाया है और कहानी आगे क्या मोड़ लेने वाली है? Yami को प्रधानमंत्री से क्या काम है? क्या किडनैपर का पति इसके बारे में कुछ जानता है और वह पुलिस से कुछ छिपा रहा है, यह जानना बड़ा ही दिलचस्प होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि “A Thursday”, Disney Plus Hotstar पर 17 फरवरी 2022 को स्ट्रीम की जाएगी. फिल्म में Yami Gautam के अलावा Neha Dhupia, Atul Kulkarni और Dimple Kapadia मुख्य भूमिका में हैं.