
हिंदी सिनेमा के युवा अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की मच अवेटेड फ़िल्म भेड़िया (Bhediya) से जुड़े एक ऐलान ने फैंस का उत्साह एक बार फिर बढ़ा दिया है. अभिनेता की फ़िल्म का ट्रेलर अब जल्द ही रिलीज़ होने वाला है, जिसके साथ फैंस को उनके जबरदस्त लुक की पहली झलक भी देखने को मिलेगी. इस बात की जानकारी खुद वरुण ने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए फैंस को दी है.
दरअसल, फैंस को फ़िल्म भेड़िया से जुड़ी खुशखबरी देते हुए, अभिनेता वरुण धवन ने लिखा, “भेड़िया की दुनिया में कदम रखने को हो जाइए तैयार, ठीक कल सुबह 11 बजे. इस छोटी से झलक के साथ होगी भेड़िया के मौसम की शुरुआत.” अभिनेता के इस पोस्ट की ही देर थी, कि उनके फैंस ने ट्रेलर रिलीज़ की तारीख का इंतज़ार करना शुरू भी कर दिया है. निर्देशक अमर कौशिक (Amar Kaushik) की इस फ़िल्म में वरुण के साथ अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) भी मौजूद हैं. उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस जानकारी को शेयर किया है.
गौरतलब है, कि वरुण धवन की फ़िल्म भेड़िया एक मॉन्स्टर कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें वीएफएक्स का इस्तेमाल बड़े तर्ज पर किया गया है. निर्माता दिनेश विजान (Dinesh Vijan) की मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) और जियो स्टूडियोज़ (Jio Studios) के बैनर तले बन रही यह फ़िल्म, कृति सैनन के साथ निर्माता की दूसरी साझेदारी है. इससे पहले फ़िल्म राबता (Raabta) और लुका छुपी (Luka Chuppi) में यह साझेदारी दिखाई दे चुकी है. वहीं वरुण पहली बार इस साझेदारी में शामिल हुए हैं. इन दोनों मुख्य कलाकारों के अलावा, फ़िल्म में अभिनेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) भी अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फ़िल्म भेड़िया 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस फ़िल्म के अलावा कृति सैनन जल्द ही साउथ के स्टार अभिनेता, प्रभास (Prabhas) के साथ आदिपुरुष (Adipurush) में नज़र आएंगी. वहीं वरुण की भी बवाल(Bawaal), मिस्टर लेले (Mr. Lele) और रणभूमि (Ranbhoomi) जैसी कई फ़िल्में लाइन्ड अप हैं.
यह भी पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री की क्वीन के खिलाफ़ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, क्या होगी गिरफ़्तारी?