
‘तू-झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Main Makkar), लव रंजन (Luv Ranjan) द्वारा निर्देशित यह एक बहुत ही रोमांटिक फिल्म है. फिल्म का निर्माण लव रंजन, अंकुर गर्ग ( Ankur Garg), भूषण कुमार (Bhushan Kumar), कृष्ण कुमार (Krishna Kumar), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने किया है,.
‘तू-झूठी मैं मक्कार’ फिल्म को हिंदी भाषा के साथ 08 मार्च 2023 को रिलीज किया गया है. इस फिल्म में आप बहुत सारा ड्रामा, एक्शन, लव, और थ्रिल देख सकते हैं. आप इस मूवी की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की कमाई भी इंडिया और दुनिया भर में चेक कर सकते हैं. जानकारों का कहना है यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है.
फिल्म को रिलीज़ हुए 21 दिन हो गए अब भी अभिनेत्री शृद्धा कपूर और अभिनेता रणबीर कपूर सिनेमा घरों में अपना जलवा बिखेर रहे है.
यह भी पढ़ें: Farzi Latest News: शाहिद कपूर की ‘फ़र्ज़ी’ बनी भारत की सब ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज़
इस फिल्म को लेकर रणबीर कपूर काफी उत्साहित हैं. हर कोई इसकी रिलीज से पहले कहानी के बारे में जानना चाहता है, और यह ऐसी फिल्म है जिसे हॉल में जा कर देखा जाना चाहिए. यह एक दमदार फिल्म है. दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म कमाई के मामले में भी कई बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ सकती है.
उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म लोगों को पसंद आएगी और दर्शक भी लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. जहां हम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करते हैं, इस फिल्म ने 21 वें दिन तक 1.45 करोड़ रुपये का डोमेस्टिक कलेक्शन कर लिया था और इसके साथ ही फिल्म की अब तक की कुल कमाई 200 करोड़ से ज़्यादा हो गई है.
श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर ने पहली बार जोड़ी में काम किया है. दर्शक उन्हें काफी पसंद भी कर रहे है. लव रंजन के निर्देशन में बनी यह फिल्म नए दौड़ में रिश्तों के बदलते मायनों को दर्शाती है. रणबीर और श्रद्धा के अलावा डिम्पल कपाड़िया (Dimpal Kapadiya), बोनी कपूर (Boni Kapoor), आएशा रजा मिर्ज़ा (Ayeha Raja Mirza ), अनुभव सिंह बस्सी (Anubhav singh Bassi) भी अहम् भूमिका निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘बिग बंग थ्योरी’ में माधुरी दीक्षित पर की गई टिप्पणी से भड़कीं जया बच्चन, कहा- ‘बड़ी गंदी जबान है’