Rudra Trailer Out: न्याय की रौशनी लेकर आ रहे हैं Ajay Devgn, दिखाया ज़बरदस्त एक्शन

Rudra Trailer Out: न्याय की रौशनी लेकर आ रहे हैं Ajay Devgn, दिखाया ज़बरदस्त एक्शन

बॉलीवुड अभिनेता Ajay Devgn जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar की क्राइम ड्रामा सीरीज़ 'Rudra: The Edge of Darkness' में नज़र आने वाले हैं. वहीं आज इस क्राइम ड्रामा सीरीज़ सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है, जिसमें Ajay Devgn डीसीपी रुद्र वीर सिंह की भूमिका में दिख रहे हैं.

Ajay Devgn अपनी सीरीज़ 'Rudra: The Edge of Darkness’ में एक दमदार पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. इस सीरीज़ की दिलचस्प बात यह है, कि इसमें दर्शक Ajay Devgn को हीरो से विलेन बनते देखेंगे. 'Rudra: The Edge of Darkness’ बहुत ही प्रभावशाली और एक रहस्यमई पहेली है. वहीं इसके ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए, Ajay Devgn ने लिखा, कि “अंधेरों से घिरा मैं, न्याय की रोशनी लाने के लिए तैयार हूं.”

वेब सीरीज़ 'Rudra: The Edge of Darkness’ एक क्राइम ड्रामा सीरीज़ है. यह सीरीज़ 4 मार्च से हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली में Disney+ Hotstar पर रिलीज़ होगी. आपको बता दें, कि 'Rudra: The Edge of Darkness’ का निर्माण BBC Studios और Applause Entertainment ने किया है. वहीं Ajay Devgn के अलावा इस सीरीज़ में Isha Deol, Rashi Khanna, Tarun Gehlot, Satyadeep Mishra और Ashish Vidyarthi अहम भूमिका में नज़र आएंगे.

पहली बार ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे Ajay Devgn की इस वेब सीरीज़ को, 6 भागों में बाँटा गया है. 'Rudra: The Edge of Darkness' वेब सीरीज़, BBC की लोकप्रिय सीरीज़ ‘Luther’ पर आधारित है. वहीं कल Disney+ Hotstar ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वेब सीरीज़ का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, कि “कानून तोड़ने वालों को तोड़ने आ रहा है रुद्र.”

'Rudra: The Edge of Darkness' के अलावा Ajay Devgn की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो वह Sanjay Leela Bhansali की बहुचर्चित फिल्म ‘Gangubai Kathiawadi’ में नज़र आएंगे. इस फिल्म में Ajay Devgn और Alia Bhatt मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा, Ajay Devgn जल्द ही ‘Gobar’, ‘RRR’, ‘Thank God’ और ‘Maidaan’ जैसी कई फिल्मों में भी दिखने वाले हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com