Diwali 2022: इन 3 फ़िल्मों के ट्रेलर के साथ ये हफ़्ता होगा धमाकेदार

Diwali 2022: इन 3 फ़िल्मों के ट्रेलर के साथ ये हफ़्ता होगा धमाकेदार

इस महीने पूरे भारत में दिवाली 2022 (Diwali 2022) की धूम है. दिवाली का त्योहार ख़ुशियों और रौशनी का प्रतीक माना जाता है. वहीं यह त्यौहार बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी काफ़ी ख़ास होता है, जहां कई बड़े-बड़े निर्माता अपनी फ़िल्में रिलीज़ करते हैं. मगर आज हम आपके लिए आने वाली फ़िल्मों की नहीं, बल्कि कुछ बहुप्रतिक्षित फ़िल्मों के ट्रेलर की रिलीज़ डेट लेकर आए हैं, जो त्योहारों के इस सीज़न में आपका भरपूर मनोरंजन करेंगे.

इस हफ़्ते फिल्म प्रेमियों के मनोरंजन के लिए वरूण धवन (Varun Dhawan) से लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक कई स्टार्स, अपनी फ़िल्मों के ट्रेलर रिलीज़ करेंगे. इन 3 फ़िल्मों में वह फ़िल्में शामिल हैं, जिन्हें देखने के लिए दर्शक काफ़ी उत्साहित हैं. तो चलिए दिवाली 2022 के मौक़े पर रिलीज़ होने वाले ट्रेलरों की रिलीज़ डेट पर एक नज़र डालें.

दिवाली 2022 के मौक़े पर इन फ़िल्मों के ट्रेलर होंगे रिलीज़

1. दृश्यम 2

इस हफ़्ते जिन फ़िल्मों के ट्रेलर रिलीज़ होंगे उनमें सबसे पहला नाम अजय देवगन (Ajay Devgn) की क्राइम थ्रिलर फ़िल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) का है. फ़िल्म का ट्रेलर सोमवार, 17 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रहा है. फ़िल्म में अजय एक बार फिर विजय सलगांवकर के किरदार में नज़र आएँगे. वहीं उनके साथ तब्बू (Tabu), श्रिया सरन (Shriya Saran), इशिता दत्ता (Ishita Dutta), मृणाल जाधव (Mrinal Jadhav), रजत कपूर (Rajat Kapoor) और अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) भी अहम भूमिकाओं में हैं. आपको बता दें, कि यह मलयालम फ़िल्म ‘दृश्यम’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. यह फ़िल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

2. ऊँचाई

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर (Anupam Kher) और बोमन ईरानी (Boman Irani) अभिनीत फ़िल्म ‘ऊँचाई’ (Uunchai) बॉलीवुड की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फ़िल्मों में से एक है. हिमालय पर्वत पर चढ़ाई करने जाते 3 दोस्तों की अनोखी कहानी वाली इस फ़िल्म का ट्रेलर, मंगलवार 18 अक्टूबर को रिलीज़ होगा. सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में नीना गुप्ता (Neena Gupta), सारिका (Sarika), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), डैनी डेन्ज़ोंगपा (Danny Denzongpa) और नफीसा अली (Nafisa Ali) भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे. वहीं फ़िल्म अगले महीने 11 नवंबर को रिलीज़ के लिए तैयार है.

3. भेड़िया

वरुण धवन और कृति सेनन (Kriti Sanon) की हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) 25 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अमर कौशिक (Amar Kaushik) द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में वरुण धवन पहली बार वेयरवुल्फ बने नज़र आएँगे. वरूण और कृति के अलावा, फ़िल्म में दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) और अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) जैसे कलाकार भी नज़र आएँगे. फ़िल्म का ट्रेलर 19 अक्टूबर को रिलीज़ होगा.

Image Source

यह भी पढ़ें: हैग्रिड का हुआ निधन, जादुई दुनिया में जीवित रहेगी रॉबी कोलट्रन की विरासत

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com