The Legacy of Bappi Lahiri: 90 के दशक का वो सितारा, जिसके डिस्को संगीत पर आज भी नाचता है ज़माना

The Legacy of Bappi Lahiri: 90 के दशक का वो सितारा, जिसके डिस्को संगीत पर आज भी नाचता है ज़माना

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार व दिग्गज गायक Bappi Lahiri, अब हमारे बीच नहीं रहे. मंगलवार रात 11:30 बजे मुंबई के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. उनके देहांत की खबर ने संगीत जगत को एक गहरे शोक में डाल दिया है. वहीं फैंस और कई बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया पर अपने प्यारे बप्पी दा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आज इस मौके पर, आइए हम देश के इस संगीतमय व्यक्तित्व की ज़िंदगी के कुछ पलों पर नज़र डालें, जिसने बाॅलीवुड की डिस्को संगीत से पहतान कराई.

Alokesh Lahiri से डिस्को किंग बनने तक का सफ़र रहा यादगार


बॉलीवुड के डिस्को संगीत के सरताज, संगीतकार Bappi Lahiri का जन्म 27 नवंबर, 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था. उन्होंने साल 1970 में बॉलीवुड में कदम रखा और देखते ही देखते 80 और 90 के दशक में वह बॉलीवुड में डिस्को बीट्स के सम्राट बन गए. उन्होंने अपने करियर में ‘Yaad Aa Raha Hai Tera Pyar’, ‘Tune Maari Entriyaan’ और ‘Tamma Tamma’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए. उन्होंने आखिरी गाना, साल 2020 की फ़िल्म ‘Baaghi 3’ में गाया था.

Bappi Lahiri को क्यों कहा जाता था ‘गोल्ड मैन’?

संगीत के अलावा Bappi Lahiri का सोने के प्रति लगाव भी किसी से छिपा नहीं है. उन्हें लगभग सभी सार्वजनिक स्थानों पर ढेर सारा सोना पहने देखा जाता था. मीडिया को दिए एक साक्षातकर में उन्होंने बताया था, कि उन्हें विदेशी गायक Elvis Presley बेहद पसंद थे.

उन्होंने देखा था, कि कैसे Elvis Presley हमेशा अपने गले में एक सोने की चेन डाले रखते थे. कहते हैं कि इसी से प्रेरित होकर, बप्पी दा ने भी सोना पहनना शुरू किया था. इसके साथ ही यह भी कहा जाता है, कि बप्पी दा अपने करियर के लिए सोने को काफ़ी भाग्यशाली मानते थे.

OSA की बिमारी से जंग

बॉलीवुड के डिस्को किंग, संगीतकार Bappi Lahiri काफ़ी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके लिए उन्हें करीब महीने भर तक अस्पताल में रहना पड़ा. उनकी मृत्यु का कारण, Obstructive Sleep Apnea (OSA) भी बताया जा रहा है. यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें नींद में सांस लेने की प्रक्रिया में बाधा होने लगती है. इसके अलावा, दिमाग और फेफड़ों में ऑक्सीज़न की कमी होना इसके मुख्य कारण हैं.

बॉलीवुड की बड़ी हस्तियाँ कर रहीं हैं Bappi Lahiri को याद

संगीत के आसमान से एक ऐसे सितारे का टूट जाना, पूरे देश के लिए एक दुखद खबर बन के सामने आया है. बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियाँ Bappi Lahiri के खुशमिजाज़ व्यक्तित्व को याद कर, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं. वहीं उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए कई हस्तियाँ उनके घर भी पहुँची हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Bappi Lahiri को आखिरी बार सलमान खान के चर्चित शो Bigg Boss 15 में बतौर मेहमान देखा गया था. वह शो पर अपने पोते के साथ नज़र आए थे. वहीं Bappa Lahiri के बेटे के अमेरिका में होने के कारण, बप्पी दा का अंतिम संस्कार 17 फरवरी को किया जाएगा. यह जानकारी उनके परिवार द्वारा दी गई है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com