‘दृश्यम 2’ के टीज़र में नज़र आया विजय सलगांवकर और उसका परिवार, क्या इस बार खुल जाएगा राज़?

‘दृश्यम 2’ के टीज़र में नज़र आया विजय सलगांवकर और उसका परिवार, क्या इस बार खुल जाएगा राज़?

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. अपने फ़िल्मी करियर में अभिनेता अब तक ‘सिंघम’ (Singham), ‘तान्हाजी’ (Tanhaji), ‘गोलमाल’ (Golmaal), ‘रेड’ (Raid) जैसी कई हिट फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. इन्हीं में से एक साल 2015 में आई उनकी फ़िल्म ‘दृश्यम’ (Drishyam) भी है, जिसकी कहानी और कलाकारों का अभिनय दर्शकों को बहुत पसंद आया था. वहीं अब अजय इस फ़िल्म का दूसरा पार्ट ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) लेकर आ रहे हैं. इस क्राइम थ्रिलर फ़िल्म का टीज़र आज रिलीज़ किया गया.

गुरुवार को अजय देवगन की बहुप्रतिक्षित फ़िल्म ‘दृश्यम 2’ का रिकॉल टीज़र रिलीज़ हुआ. इस टीज़र को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अजय ने लिखा, “विजय और उसके परिवार की कहानी तो याद होगी ना आपको? की याद दिलाएं? #दृश्यम2 18 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में.” यह रिकॉल टीज़र, फ़िल्म के पहले पार्ट ‘दृश्यम’ की कहानी के एक संक्षिप्त विवरण के साथ शुरू होता है. फ़िल्म की कहानी एक बार फिर, विजय सलगांवकर (अजय देवगन) और उसके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. विजय एक लड़के की हत्या में फंस जाता है, जो उसकी बेटी (इशिता दत्ता) को ब्लैकमेल करता था.

कहानी में दिखाया गया है, कि कैसे मारे गए लड़के की मां आईजी ऑफिसर मीरा देशमुख (तब्बू) के पूछताछ किए जाने के दौरान विजय, उसकी पत्नी (श्रिया सरन) और उसके दोनों बच्चों ने लड़के की मौत को सबसे छुपाया. इसके बाद हम देखते हैं, कि विजय एक कैमरे के सामने बैठा है, जो उसे रिकॉर्ड कर रहा है. फिर वह कहता है, कि "मेरा नाम विजय सलगांवकर है और यह मेरा कन्फेशन है." फ़िल्म का यह टीज़र सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है. वहीं फैंस भी फिल्म के टीज़र को देखकर इसकी तारीफ़ कर रहे हैं और फिल्म देखने के लिए बहुत बेताब हो रहे हैं.

आपको बता दें, कि यह फ़िल्म साल 2013 में आई मोहनलाल (Mohanlal) की मलयालम फ़िल्म ‘दृश्यम’ का रीमेक है. वहीं ‘दृश्यम 2’ भी पिछले साल रिलीज़ हुई मोहनलाल की इसी नाम की फ़िल्म का हिंदी रीमेक है. जहां फ़िल्म में अजय देवगन के साथ श्रिया सरन (Shreya Saran), तब्बू (Tabu) और इशिता दत्ता (Ishita Dutta) अपनी पुरानी भूमिकाओं में फिर से दिखाई देंगे. वहीं इस बार फ़िल्म में अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) के रूप में एक नया किरदार जोड़ा गया है. फ़िल्म में अक्षय के किरदार को लेकर, अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन खबरों के अनुसार अभिनेता का किरदार काफ़ी दमदार होने वाला है.

फ़िल्म ‘दृश्यम 2’ का निर्देशन अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) ने किया है. वहीं इसका का निर्माण भूषण कुमार (Bhushan Kumar), अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak), कुमार मंगत पाठक (Kumar Mangat Pathak) और कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) द्वारा किया गया है. अब देखना यह है, कि क्या ‘दृश्यम 2’ में विजय सलगांवकर और उसका परिवार अपने अपराध को छिपा पाएगा या फिर उनका सच सबके सामने आ जाएगा? इस राज़ से पर्दा तो 18 नवंबर को ही उठेगा.

Image Source

यह भी पढ़ें: ‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान एक बार फिर चलाएँगे पूजा की आवाज़ का जादू, इस दिन रिलीज़ होगी फ़िल्म

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com