
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया कफी समय से बॉलीवुड की किसी फिल्म में नज़र नहीं आईं हैं. वहीं काफी समय से यह खबरें आ रही थीं, कि अभिनेत्री अब शायद बॉलीवुड में काम नहीं करेंगी. मगर इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए, तमन्ना भाटिया ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है. अभिनेत्री जल्द ही अब निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म ‘Babli Bouncer’ में नज़र आएंगी.
मंगलवार 22 फरवरी को तमन्ना भाटिया अपनी आगामी फिल्म ‘Babli Bouncer’ की मुहूर्त पूजा की गई, जहां अभिनेत्री के साथ फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर भी नज़र आए. मुहूर्त पूजा के दौरान, तमन्ना भाटिया इस फिल्म में निभाए जाने वाले अपने किरदार में नज़र आईं.
तमन्ना भाटिया ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, कि “मुझे इस किरदार से प्यार हो गया क्योंकि यह सबसे रोमांचक और मजे़दार किरदारों में से एक है, जो मेरे सामने आया है. मधुर सर में महिला पात्रों को बड़े पर्दे पर परिभाषित करने की क्षमता है और बबली एक ऐसा ही शक्तिशाली चरित्र है. पहली बार, एक फिल्म एक महिला बाउंसर की कहानी का पता लगाएगी और मैं उसकी आवाज़ बनने के लिए काफी उत्साहित हूं”. आपको बता दें, कि फिल्म में तमन्ना भाटिया के अलावा सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज, करणवीर शर्मा और साहिल वैद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित, फिल्म ‘Babli Bouncer’ एक महिला बाउंसर की काल्पनिक लेकिन बेहद दिलचस्प कहानी है, जो असल ज़िंदगी में उत्तर भारत के 'बाउंसर टाउन' के रूप में मशहूर असोला फतेपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह फिल्म इस साल के अंत तक हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी.
खबरों के मुताबिक, लोकप्रिय अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला भी हाल ही में फिल्म ‘Babli Bouncer’ के कलाकारों में शामिल हो गई हैं. सुप्रिया शुक्ला को Zee TV के शो ‘Kumkum Bhagya’ और ‘Kundali Bhagya’ में सरला की भूमिका से प्रसिद्धि मिली है.
आपको बता दें, कि तमन्ना भाटिया कई बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ नज़र आ चुकी हैं. वहीं उन्हें आखरी बार, फिल्म ‘Baahubali: The Conclusion’ और तेलुगु फिल्म ‘Seetimaarr’ में देखा गया था.