'डबल एक्सएल' से रिलीज़ हुआ सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक, दिखा बिलकुल अलग अंदाज़

'डबल एक्सएल' से रिलीज़ हुआ सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक, दिखा बिलकुल अलग अंदाज़

फिल्म 'दबंग' (Dabangg) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), इन दिनों अपनी फिल्म 'डबल एक्सएल' (Double XL) को लेकर काफी उत्साहित हैं. कुछ दिनों पहले अभिनेत्री की इस फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था. वहीं आज फ़िल्म 'डबल एक्सएल' से सोनाक्षी का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया है, जिसमें वह एकदम अलग अंदाज़ में नज़र आ रही हैं.

शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'डबल एक्सएल' का मोशन पोस्टर रिलीज़ करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, "मिलिए सायरा खन्ना से- उनका कहना है, कि वह फैशन डिज़ाइनर नहीं हो सकतीं. वे कहते हैं, कि वह अपने कपड़ों के लिए बहुत बड़ी है...लेकिन अनुमान लगाइए! उसके सपने बड़े हैं और वह उन्हें हासिल करने के लिए तैयार है! #डबलएक्सएल 4 नवंबर, 2022 को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में #बात में वज़न है.”

फिल्म 'डबल एक्सएल' की बात करें, तो इसमें सोनाक्षी सिन्हा के साथ अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी. इस फिल्म में यह दोनों अभिनेत्रियां, कॉमेडी के साथ-साथ एक ऐसे समाज से लड़ती दिखेंगी, जो अक्सर एक महिला की सुंदरता को उसके आकार से जोड़ता है. फ़िल्म 'डबल एक्सएल' एक ताज़े और नए विषय के साथ 4 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फ़िल्म सतरम रमानी (Satram Ramani) द्वारा निर्देशित है. वहीं फिल्म में ज़हीर इकबाल (Zahir Iqbal) और महत राघवेंद्र (Mahat Raghavendra) भी अहम किरदारों में दिखेंगे.

फिल्म 'डबल एक्सएल' गुलशन कुमार (Gulshan Kumar), टी-सीरीज़ (T-Series), वाकाओ फिल्म्स (Wakaoo Films) और मुदस्सर अज़ीज़ (Mudassar Aziz) द्वारा प्रस्तुत की गई है. वहीं फिल्म का निर्माण भूषण कुमार (Bhushan Kumar), कृष्ण कुमार (Krishna Kumar), विपुल डी शाह (Vipul D Shah), अश्विन वर्दे (Ashwin Varde), राजेश बहल (Rajesh Bahl), साकिब सलीम (Saqib Saleem), हुमा कुरैशी और मुदस्सर अज़ीज़ ने किया है. इसके अलावा, 4 नवंबर को सोनाक्षी सिन्हा और हुमा क़ुरैशी की फ़िल्म 'डबल एक्सएल' और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) फ़िल्म ‘फ़ोन बूथ’ (Phone Booth) के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.

Image Source

यह भी पढ़ें: ‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान एक बार फिर चलाएँगे पूजा की आवाज़ का जादू, इस दिन रिलीज़ होगी फ़िल्म

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com