बिग बी के जन्मदिन पर केबीसी का स्पेशल एपिसोड, बेटे अभिषेक भी आएंगे नज़र

बिग बी के जन्मदिन पर केबीसी का स्पेशल एपिसोड, बेटे अभिषेक भी आएंगे नज़र

Image Source

सदी के महानायक माने जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर फैंस और इंडस्ट्री का सेलिब्रेशन तो कई दिनों पहले से ही शुरू हो गया था. मगर आज बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सोनी टीवी (SET) उन्हें एक स्पेशल सर्प्राइज़ देने वाले हैं. अभिनेता के द्वारा होस्ट किये जाने वाले गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के एपिसोड में आज उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी शिरकत करने वाली हैं.

दरअसल, बिग बी के बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने इस स्पेशल एपिसोड की झलक अपने इंस्टाग्राम हैन्डल पर एक रील के ज़रिए शेयर किया. इस रील में अमिताभ बच्चन कई बार भावुक होते भी नज़र आएं, वहीं उनकी पत्नी जया उनका मुंह मीठा करवाती भी दिखाई दीं. इस रील को शेयर करते हुए जूनियर बच्चन ने लिखा, “इस एपिसोड को सही तरह से अंजाम देने के पीछे, बहुत सारी प्लैनिंग और बहुत सारी मेहनत है। डैड का 80वां जन्मदिन एक ऐसी जगह पर मनाना, जो उनका फेवरेट है और इस तरह से सर्प्राइज़ देना मेरे खुद के लिए एक ईमोशनल सफर था.”

इसके अलावा अभिषेक ने केबीसी और सोनी की पुरी टीम को उनकी मदद के लिए शुक्रिया भी कहा और फैन्स से यह एपिसोड देखने की अपील भी की. वहीं उनके इस रील पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने भी कमेन्ट किया है. शो से जुड़े इस रील से साफ पता चल रहा है, कि यह एपिसोड काफ़ी ईमोशनल होने वाला है. सोनी टीवी पर केबीसी का यह एपिसोड 11 अक्टूबर यानी आज रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.

गौरतलब है, कि महानायक के 80वें साल के मौके पर मशहूर मूवी थिएटर कंपनी पीवीआर सिनेमाज़ (PVR) ने भी चार दिन के एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया. इसमें 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक अमिताभ बच्चन की दीवार (Deewar), सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) और डॉन (Don) जैसी यादगार फिल्मों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का मौका फैंस को मिला. वहीं इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार भी इस मौके का लाभ उठाते नज़र आए. इसके अलावा हाल ही में रिलीज़ हुई बिग बी की फ़िल्म गुड्बाय (Goodbye) की टीम ने भी उनके जन्मदिन के मौके पर एक गाना रिलीज़ करते हुए उन्हें बधाई दी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अमिताभ बच्चन की आने वाली फ़िल्म ऊंचाई (Uunchai) का पोस्टर भी राजश्री प्रोडक्शंस (Rajshri Productions) की ओर से रिलीज़ कर दिया गया है. दोस्ती पर बनी यह फ़िल्म इस साल 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन ने शुरु की ‘फाइटर’ की तैयारी, किरदार के लिए करेंगे 12 हफ़्तों की कड़ी ट्रेनिंग

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com