कार्तिक आर्यन के जन्मदिन पर रिलीज़ हुआ शहज़ादा का टीज़र, माता-पिता ने भी दिया सरप्राइज़

कार्तिक आर्यन के जन्मदिन पर रिलीज़ हुआ शहज़ादा का टीज़र, माता-पिता ने भी दिया सरप्राइज़

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आज 32 साल के हो गए हैं. वहीं साल 2022 में सुपर हिट फ़िल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) देने वाले अभिनेता को उनके जन्मदिन पर उनके परिवार से एक प्यारा सरप्राइज़ मिला है. अपने परिवार वालों की उपस्थिति में कार्तिक ने घर पर एक छोटा सा सेलिब्रेशन किया. इसकी कुछ तस्वीरें अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं.

इन तस्वीरों में कार्तिक आर्यन को पार्टी में गुब्बारों के आगे बैठे हुए देखा जा सकता है, जिन पर 'हैप्पी बर्थडे कोकी' लिखा हुआ है. वही. वहीं केक काटते वक्त ली गई तस्वीर में उनके बगल में उनका कुत्ता कटोरी बैठा दिख रहा है. फिर अगली तस्वीर में वह अपने माता-पिता के साथ पोज़ देते नज़र आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, "हर जन्म में मैं आपकी कोकी के रूप में जन्म लेना चाहूंगा.. जन्मदिन के इस प्यारे से सरप्राइज़ के लिए शुक्रिया मम्मी-पापा, कटोरी और किकी."

आज के कार्तिक आर्यन जन्मदिन पर उनकी आगामी फिल्म 'शहज़ादा' (Shehzada) के निर्माताओं ने फिल्म की टीज़र लॉन्च करके अभिनेता के फैंस को तोहफा दिया है. आपको बता दें, कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहज़ादा' रोहित धवन के निर्देशन में बनी है. वहीं इस फ़िल्म में उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन भी नज़र आएँगी.

फिल्म 'शहज़ादा' तेलुगु की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म 'अला वैकुंठप्रेमुलु' (Ala Vaikunthapurramuloo) का हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं फ़िल्म 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) के बाद कृति सेनन और कार्तिक आर्यन दूसरी बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. यह फिल्म 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

अपने 32वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले, कार्तिक ने अपनी आने वाली फ़िल्म ‘फ्रेडी’ (Freddy) से एक रोमांटिक गाना 'तुम जो मिलो' (Tum Jo Milo) रिलीज़ किया. शशांक घोष (Shashanka Ghosh) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) द्वारा निर्मित, फ़िल्म 'फ्रेडी' में अलाया एफ (Alaya F) भी मुख्य भूमिका में हैं. यह फ़िल्म 2 दिसंबर, 2022 से डिज़्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर स्ट्रीम होगी.

Image Source

यह भी पढ़ें: ‘एक एक्शन हीरो’ के गीत ‘जेहदा नशा’ में आयुष्मान खुराना और नोरा फतेही ने दिखाया जलवा

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com