बुर्ज खलीफा पर एक बार फिर चमके शाहरुख़ खान, सुनाई दी ‘ओम शांति ओम’ की धुन

बुर्ज खलीफा पर एक बार फिर चमके शाहरुख़ खान, सुनाई दी ‘ओम शांति ओम’ की धुन

हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने अपने अभिनय से पूरी दुनिया का दिल जीता है. ‘चक दे ​​इंडिया’ (Chak De India), ‘बाज़ीगर’ (Baazigar), ‘दीवाना’ (Deewana), ‘अंजाम’ (Anjaam), ‘मैं हूं ना’ (Main Hoon Na) और ‘फैन’ (Fan) जैसी कई ज़बरदस्त फ़िल्मों में रोमांस का जादू चला चुके अभिनेता, दुनिया के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं. इसी के चलते, किंग खान के जन्मदिन से एक महीने पहले, दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर उनकी तस्वीर नज़र आई.

बुधवार, 28 सितंबर को शाहरुख खान एक बार फिर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, दुबई के बुर्ज खलीफा पर दिखाई दिए. बुर्ज खलीफा पर किंग खान की एक वीडियो नज़र आई, जो कथित तौर पर बुर्जील होल्डिंग्स (Burjeel Holdings) द्वारा एक ब्रांड अभियान के लिए था. बुर्जील होल्डिंग्स, संयुक्त अरब अमीरात के सबसे बड़े स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में से एक है. वहीं किंग खान इसी बुर्जील होल्डिंग्स का चेहरा हैं, जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 39 अस्पताल और चिकित्सा केंद्र चलाते हैं.

इस ब्रांड लॉन्च इवेंट में शाहरुख खान के यूएई से मजबूत संबंधों को उजागर किया गया. वहीं 1 मिनट 10 सेकेंड लंबे इस वीडियो में, अभिनेता ने स्वास्थ्य सेवा समूह बुर्जील होल्डिंग्स की कहानी सुनाई. इसके साथ ही, बुर्ज खलीफा के म्यूज़िकल फाउंटेन में अभिनेता के विज्ञापन के साथ स्क्रीन पर उनकी फ़िल्म ‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) की धुन बजाई. इसी को लेकर, शाहरुख़ के फैंस ट्विटर पर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. आपको बता दें, कि पिछले कई वर्षों से शाहरुख खान के जन्मदिन के मौक़े पर बुर्ज खलीफा पर उनकी तस्वीर लगाई जाती रही है.

शाहरुख खान के काम की बात करें, तो अभिनेता को हाल ही में अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में देखा गया था. वहीं इसके बाद, साल 2023 में अभिनेता की 3 फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं. इनमें सबसे पहली फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) है जो 25 जनवरी को रिलीज़ होगी. फिर ‘जवान’ (Jawan) 2 जून और आख़िर में ‘डंकी’ (Dunki) 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज़ होने जा रही हैं.

Image Source

यह भी पढ़ें: मुंबई में इस जगह कार्तिक आर्यन कर रहे हैं नए घर की तलाश, इस अभिनेता के बन सकते हैं पड़ोसी

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com