टीज़र के साथ शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ की हुई घोषणा, खतरनाक अंदाज़ में नज़र आए किंग खान

टीज़र के साथ शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ की हुई घोषणा, खतरनाक अंदाज़ में नज़र आए किंग खान

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. एक तरफ उनकी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) पर तेजी से काम चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ उनकी नई फिल्म ‘जवान’ (Jawan) की आधिकारिक तौर पर घोषणा हो चुकी है. आपको बता दें, कि एटली कुमार (Atlee Kumar) के साथ शाहरुख की यह फिल्म काफी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है.

वहीं, आज शुक्रवार 3 जून को शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ का टीज़र रिलीज़ हो गया है. इस टीज़र के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट का भी खुलासा हो गया है. रेड चिलीज (Red Chillies Entertainment) के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म काफी उत्सुकता जगाने वाली है, वहीं शाहरुख खान का लुक भी काफी रोमांचित करने वाला है. एटली कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दक्षिण फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री नयंथरा (Nayanthara) भी नज़र आएंगी.

फिल्म ‘जवान’ के टीज़र में शाहरुख खान का लुक देख आपके होश उड़ जाएंगे. जवान बने किंग खान खतरनाक लुक में ढेर सारे हथियारों से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं. रोमांटिक हीरो इमेज में चार्म लूटने वाले शाहरुख को आपने इससे पहले ऐसे किरदार में नहीं देखा होगा. आपको बता दें, कि टीज़र में शाहरुख चोटिल नज़र आ रहें हैं. उनके पूरे चेहरे, सिर और हाथ पर पट्टी बंधी हुई है. इस टीज़र को प्रशंसकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे में दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा, कि शाहरुख खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है.

फिल्म ‘जवान’ की बात की जाए तो यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म है, जो आज से ठीक एक साल बाद, यानी 2 जून 2023 को रिलीज़ होगी. आपको बता दें, कि इसी साल जनवरी में उनकी ‘पठान’ भी आएगी. फिल्म जवान को हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया जाएगा.

खबरों के मुताबिक, फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान डबल रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं, नयंथरा एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगी. फिल्म में शाहरुख और नयंथरा के अलावा, सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) मुख्य भूमिका निभाएंगी.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com