
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आने वाली फ़िल्म इमरजेंसी (Emergency), अपने पहले पोस्टर रिलीज़ के बाद से ही सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. ये सुर्खियां कभी तारीफ तो कभी विवाद से जुड़ी नज़र आती हैं. वहीं इन सब के बीच फ़िल्म का एक और पोस्टर आज रिलीज़ कर दिया गया है. इस पोस्टर में सतीश कौशिक (Satish Kaushik), बाबू जगजीवन राम (Babu Jagjivan Ram) के किरदार में नज़र आ रहे हैं.
दरअसल, फ़िल्म इमरजेंसी का यह नया पोस्टर कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए लिखा है, "लास्ट बट नॉट द लीस्ट, हम आपके सामने प्रस्तुत करते हैं, टैलेंट के पावरहाउस सतीश कौशिक को , बतौर बाबू जगजीवन राम की भूमिका में. प्यार से बाबूजी पुकारे जाने वाले, जगजीवन राम भारत की राजनीति का एक अहम चेहरा थे." इस पोस्टर में सतीश बेहद ज़बरदस्त अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं.
गौरतलब है, कि कंगना रनौत इससे पहले अपनी फ़िल्म इमरजेंसी के बाकी किरदारों से दर्शकों का परिचय करवा चुकी हैं. इनमें सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) बने मिलिंद सोमन (Milind Soman), संजय गांधी (Sanjay Gandhi) बने विशाख नायर (Vishak Nair), अटल बिहारी बाजपयी (Atal Bihari Vajpayee) बने श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) और पुपुल जयकर (Pupul Jayakar) बनी महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) जैसे नाम शामिल हैं.
वहीं इस फ़िल्म से उनका भी एक पोस्टर रिलीज़ किया जा चुका है, जिसमें वो देश की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के किरदार में नज़र आ रहीं हैं. हालांकि, उनके इस पोस्टर रिलीज़ के बाद से ही, फ़िल्म को कई राज्यों की कांग्रेस पार्टी के तीखे बोलों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने, कंगना पर हमला करते हुए कहा था, कि बीजेपी की प्रवक्ता बनते हुए अभिनेत्री अपनी फ़िल्म से इंदिरा गांधी और कांग्रेस की छवि को धूमिल करना चाहती हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कंगना रनौत अपनी फ़िल्म इमरजेंसी में अभिनय के साथ ही फ़िल्म के निर्देशक की कुर्सी भी संभाल रहीं हैं. उनकी निर्माण कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स (Manikarnika Films) के बैनर तले बनी यह फिल्म अगले साल तक बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें: कंगना की 'इमरजेंसी' में संजय गांधी के किरदार में नज़र आएगा ये नया चेहरा, जारी हुआ पोस्टर