जानिए कब और कहाँ रिलीज़ होगी राजकुमार राव की फ़िल्म ‘मॉनिका ओ माई डार्लिंग’

जानिए कब और कहाँ रिलीज़ होगी राजकुमार राव की फ़िल्म ‘मॉनिका ओ माई डार्लिंग’

Image Source

हिंदी फ़िल्मों के अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अपने हर किरदार को पुरी संजीदगी से निभाते हैं, जिसका असर दर्शकों पर दिखाई देता है. साल 2021 की धमाकेदार शुरुआत, जहाँ उन्होंने ‘बधाई दो’ (Badhaai Do) और ‘हिट: द फर्स्ट केस’ (HIT: The First Case) जैसी दो सफल फिल्मों के साथ की थी. वहीं अभिनेता अब जल्द फ़िल्म ‘मॉनिका ओ माई डार्लिंग’ (Monica O My Darling) में नज़र आएंगे. फ़िल्म के मेकर्स ने आज एक नए पोस्टर के साथ इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है.

दरअसल, फ़िल्म ‘मॉनिका ओ माई डार्लिंग’ का नया पोस्टर मेकर्स और कलाकारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैन्डल्स पर शेयर किया है. इस पोस्टर में अभिनेता राजकुमार राव एक बड़े अनोखे अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ इस फ़िल्म में नज़र आने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “आ रहे हैं मैं और मेरे दो चहेते स्टार्स राजकुमार राव और हुमा क़ुरेशी (Huma Qureshi) फ़िल्म मॉनिका ओ माई डार्लिंग के साथ 11 नवंबर से, सिर्फ नेटफ्लिक्स (Netflix) पर.” इस पोस्टर के रिलीज़ होने के बाद से ही फैंस अब फ़िल्म के प्रीमियर का इंतज़ार कर रहे हैं.

गौरतलब है, कि हाल ही में फ़िल्म ‘मॉनिका ओ माई डार्लिंग’ का एक गाना भी मेकर्स ने रिलीज़ किया था, जिसमें हुमा एक जबरदस्त रेट्रो लुक में नज़र आईं थीं. वहीं इस गाने में फ़िल्म के दूसरे कलाकारों की झलक भी देखने को मिली थी. निर्देशक वसन बाला (Vasan Bala) की इस फ़िल्म में हुमा और राधिका के अलावा अभिनेत्री अकांक्षा रंजन कपूर (Akansha Ranjan Kapoor) और अभिनेता सिकंदर खेर (Sikander Kher) भी मौजूद हैं. फ़िल्म का निर्माण मैच्बॉक्स शॉट्स (Matchbox Shots) के बैनर तले हुआ है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि फ़िल्म ‘मॉनिका ओ माई डार्लिंग’ की लीड स्टार कास्ट इस फ़िल्म के अलावा भी कई सारी फिल्मों को लेकर काफ़ी व्यस्त हैं. जहाँ राधिका आप्टे हाल ही में फ़िल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) में नज़र आईं थीं, वहीं हुमा और राजकुमार जल्द ही फ़िल्म डबल एक्सेल (Double XL) और गन्स एण्ड गुलाब्स (Guns and Gulabs) में नज़र आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: मॉनिका ओ माइ डार्लिंग का पहला गाना लिए आ गईं हुमा, जानिए कहाँ होगी रिलीज़

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com