
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ का सबसे बहुप्रतीक्षित गाना ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) रिलीज हो चुका है. वहीं, बहुत कम समय में इसने टॉप ट्रेंडिंग गानों में भी जगह बनाई और दर्शकों के साथ-साथ अपने फैंस को कमाल की केमिस्ट्री दिखाई थी. मगर तेजी से देखा जा रहा यह गाना, तब कुछ विवाद और बॉयकाट का हिस्सा बनने लगा जब किसी ने इसको कॉपी बता दिया.
ऐसा माना जा रहा है, कि ‘बेशरम रंग’ में बजने वाली ताल और धुन मेकबा (Makeba) के जैसी ही लग रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मेकबा 2016 की हिट थी और आपने इसे लेवी (Levi’s) के लोकप्रिय विज्ञापन में भी सुना होगा. इसे फ्रेंच बीटमेकर योडेलिस (Yodelice) ने निर्मित किया था. ऐसे में, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ‘पठान’ फिल्म के इस गाने की आलोचना की और इस पर फ्रेंच गाने को कॉपी करने का आरोप लगाया है.
‘बेशरम रंग’ गाने के अलावा भी लोग फिल्म का बॉयकाट कर रहे हैं और कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दीपिका के पहनावे पर भी सवाल खड़ा किया. इसके बाद से ही यह गाना, फिल्म और शाहरुख लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.
एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया है, "#BesharamRang बैकग्राउंड जैन के मेकबा सॉन्ग की पूरी कॉपी है! एक और यूज़र ने लिखा, “बेशरम रंग की ओपनिंग बीट्स सीधे मेकबा से कॉपी है. कम से कम प्रीतम ने तो कोरियाई और अरब संगीत से नकल करने की कोशिश की थी.”
गौरतलब है, कि पहले इस गाने को घुंघरू 2.0 कहा जा रहा था लेकिन बाद में इसका नाम ‘बेशरम रंग’ बता कर रिलीज़ किया गया. इसको अब तक यूट्यूब पर 22 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसे हिट माना जा रहा है.
‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है और फैंस इसके लिए उत्साहित हैं, जो 5 साल बाद मुख्य नायक के रूप में बड़े पर्दे पर शाहरुख खान की वापसी होगी. उन्होंने अपने अभिनय करियर में यह सबसे लंबा ब्रेक लिया था और फिल्म में वह एक जासूस की भूमिका निभाएंगे.
यह भी पढ़ें: 'ताजा खबर' के ट्रेलर में दिखा भुवन बाम का एक्शन अवतार, जानिए कब होगी रिलीज