Shah Rukh Khan Birthday: फैंस ने जमकर बरसाया किंग खान पर प्यार, तोहफ़े में दी ख़ास जैकेट

Shah Rukh Khan Birthday: फैंस ने जमकर बरसाया किंग खान पर प्यार, तोहफ़े में दी ख़ास जैकेट

हर साल 2 नवंबर को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के जन्मदिन पर उनके फैंस, उनसे मिलने और बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं. वहीं बुधवार को बॉलीवुड के किंग खान के जन्मदिन के मौके पर, मुंबई में ‘एसआरके डे’ (SRK Day Event) मनाया गया. इस इवेंट में शाहरुख खान ने भी शिरकत की, जहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

मुंबई में मनाया गया यह ‘एसआरके डे’ इवेंट शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए आयोजित किया था, जहां उन्होंने अपनी कोर टीम के सदस्यों के साथ-साथ अपने सभी से मुलाकात की. इस इवेंट में कम से कम 500 फैंस मौजूद थे. शाहरुख ने उन सभी के लिए एक विशेष पार्टी भी रखी. इसके अलावा, अभिनेता और उनके फैंस के बीच सवाल-जवाब का सेशन हुआ, जिसमें एक स्पेशल क्विज़ सेशन भी हुआ.

शाहरुख खान द्वारा आयोजित इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें शाहरुख खान को तीन-स्तरीय केक काटते हुए देखा जा सकता है. साथ ही, शाहरुख ने कार्यक्रम के दौरान अपने फैंस के लिए उनका सिग्नेचर पोज़ भी दिया. शाहरुख़ का यह सिग्नेचर पोज़ पहली बार साल 1995 में आई उनकी फ़िल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (Dilwale Dulhania Le Jayenge) में देखने को मिला था. वहीं अभिनेता ने इवेंट के दौरान, अपने प्रशंसकों के साथ भी बातचीत की और सेल्फी क्लिक की.

इसी इवेंट में एक विशेष क्षण देखने को मिला. दरअसल, शाहरुख खान को उनके ‘शाहरुख-चेन्नई फैन क्लब’ की तरफ़ से आए एक फैन ने उनकी आने वाली फ़िल्म 'पठान' (Pathaan) की जैकेट उपहार में दी. अभिनेता ने जैसे ही जैकेट देखी, उन्होंने तुरंत उस फैन से जैकेट उनके पास लाने का इशारा किया और कार्यक्रम के दौरान ही वो जैकेट पहन ली.

इससे इवेंट से पहले, शाहरुख खान ने अपने घर मन्नत के बाहर खड़े हज़ारों फैंस को, अपनी बालकनी से मुलाक़ात की और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी भी शेयर की, जिसमें उनके पीछे हज़ारों फैंस की भीड़ देखी जा सकती है. सेल्फ़ी शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, "समुद्र के सामने रहना कितना प्यारा है .... मेरे जन्मदिन पर मेरे चारों ओर फैले प्यार का समुद्र .... धन्यवाद। मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए आभारी और प्रसन्न हूं।"

आपको बता दें, कि शाहरुख खान जल्द ही फ़िल्म ‘पठान’ में दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी हैं. इस फ़िल्म का टीज़र, बुधवार 2 नवंबर को ही उनके जन्मदिन के मौक़े पर रिलीज़ किया गया. वहीं यह फ़िल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज़ होगी.

Image Source

यह भी पढ़ें: Pathaan Teaser: एक्शन अवतार में लौटे शाहरुख़ ख़ान, फैंस को दिया जन्मदिन का तोहफ़ा

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com