
दक्षिण सिनेमा इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) के फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेकरार रहते हैं. ऐसे में उनकी इस बेकरारी को थोड़ा और बढ़ाते हुए, नेटफ़्लिक्स (Netflix) ने अभिनेत्री से जुड़े एक शो का टीज़र शेयर किया है. नयन जल्द अपने पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) के साथ जल्द नेटफ़्लिक्स के शो, नयनतारा: बिऑन्ड द फेरी टेल (Nayanthara: Beyond The Fairy Tale) में नज़र आएंगी. ये शो अभिनेत्री की शादी के सफर पर बना है.
दरअसल, अभिनेत्री नयनतारा ने हाल ही में मशहूर दक्षिण फ़िल्म निर्देशक विग्नेश शिवन के साथ शादी रचाई थी. साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक, नयन की शादी के ओटीटी डिस्ट्रब्यूशन राइट्स नेटफ़्लिक्स ने खरीदे थे. अब उन्होंने इस शो का पहला टीज़र अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैन्डल पर शेयर किया है. मेकर्स ने पोस्ट करते हुए लिखा है, कि “फ्लैश्लाइट और फ़ेम के पीछे की ड्रीम गर्ल नयनतारा! नेटफ़्लिक्स पेश करता है नयनतारा के लेडी सुपरस्टार बनने की कहानी, जो जल्द ही आ रही है आपके पास.” इस टीज़र में अभिनेत्री और उनके पति अपनी कहानी बताते हुए नज़र आ रहे हैं.
गौरतलब है, कि नयनतारा और उनके पति की खूबसूरत प्रेम कहानी को दर्शकों तक पहुँचाने के लिए मेकर्स ने ये शो बनाने का फैसला किया. इस शो के बारे में मीडिया से बात करते हुए निर्माताओं ने कहा, “ये शो एक फेरी टेल से कई ज़्यादा है. हमारा मकसद दर्शकों को उस सफर तक ले जाना है, जिसमें वो ये जान पाएंगे, कि कैसे एक नॉन फ़िल्मी गर्ल नयन साउथ की लेडी सुपरस्टार बनीं और उन्होंने अपने इस सफर में विग्नेश को साथ पाया।” इस शो का निर्देशन गौतम वासुदेव मेनन ने किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अभिनेत्री नयनतारा हाल ही में फ़िल्म कथुवकुला रेंडू कढल (Kaathu Vakulaa Rendu Kadhal) में सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के साथ नज़र आईं थीं. वहीं अब वो जल्द शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ निर्देशक अटली (Atlee) की फ़िल्म, जवान (Jawan) और मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) के साथ फ़िल्म गॉड्फादर (Godfather) में नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ें: ‘गॉडफादर’ के पहले सिंगल में दिखे चिरंजीवी और सलमान खान के ज़बरदस्त डांस मूव्स