
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) देश की सबसे पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं. हिन्दी सिनेमा के खलनायक शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) की बेटी श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आर माधवन (R Madhavan) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन वह आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के साथ उनकी फ़िल्म ‘आशिकी 2’ (Aashiqui 2) जिसके बाद अभिनेत्री को प्रसिद्धि मिली.
बॉलीवुड में श्रद्धा कपूर अब तक हैदर (Haider), एक विलेन (Ek Villain), छिछोरे (Chhichhore) और स्त्री (Stree) जैसी कई हिट फ़िल्में दे चुकी हैं. वहीं, अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अभिनेत्री ने अपने जादुई आवाज़ से भी दर्शकों को बहुत प्रभावित किया है. आज श्रद्धा कपूर के जन्मदिन पर हम आपको इस बॉलीवुड ब्यूटी और चुलबुली अभिनेत्री के बारे में 4 रोचक तथ्य बताएंगे.
श्रद्धा कपूर के बारे में 5 रोचक तथ्य
1. असफल बॉलीवुड डेब्यू
बहुत से लोग यह नहीं जानते होंगे, कि श्रद्धा कपूर ने अमिताभ बच्चन, बेन किंग्सले (Ben Kingsley) और आर माधवन के साथ फ़िल्म ‘तीन पत्ती’ (Teen Patti) के साथ बॉलीवुड में अपने सफ़र की शुरुआत की थी. फ़िल्म ‘तीन पत्ती’ की कहानी, अमिताभ द्वारा अभिनीत गणित के एक प्रोफेसर के इर्द गिर्द घूमती है, जो संभाव्यता पर एक थीसिस लिखने की कोशिश कर रहा है. वह इसे तीन पत्ती के भारतीय कार्ड गेम से अपनी रिसर्च पूरी करने की कोशिश करता है. यह फिल्म हवा के झोंके की तरह आई और चली गई और श्रद्धा की शुरुआत असफल रही.
यहाँ पढ़ेंः ‘भूल भुलैया 3’ में होगी ‘रूह बाबा’ की वापसी, कार्तिक आर्यन ने शेयर किया वीडियो
2. बिग-ब्रेक
साल 2013 में आयी फ़िल्म ‘आशिकी 2’ में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फ़िल्म की कहानी एक सुपरस्टार और एक संघर्षरत गायिका की कहानी है, जिन्हें संगीत के माध्यम से प्यार होता है. श्रद्धा कपूर की यह फिल्म साल 2013 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इसी फिल्म ने अभिनेत्री को रातोंरात प्रसिद्धी दिलायी.
3. श्रद्धा कपूर - द बैंकेबल स्टार
आशिकी 2 की सफलता के बाद, श्रद्धा कपूर ने एक विलेन, हैदर, एबीसीडी 2 (ABCD 2), बाघी (Baaghi) और हाफ गर्लफ्रेंड (Half Girlfriend) जैसी कई हिट फ़िल्में में अभिनय किया. इसी तरह, साल 2018 में रिलीज़ हुई हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म ‘स्त्री’ पूरी तरह से श्रद्धा के अभिनय पर टिकी हुई थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया.
इस तरह, देखते ही देखते श्रद्धा एक बैंकेबल स्टार बन गईं. अभिनेत्री के इसी अभिनय कौशल को देखते हुए फ़िल्म निर्देशक सुजीत (Sujeeth) ने उन्हें ‘बाहुबली’ (Baahubali) स्टार प्रभास (Prabhas) के साथ फ़िल्म ‘साहो’ (Saaho) में कास्ट किया. यह 350 करोड़ रुपये की एक बिग बजट फ़िल्म थी. हालाँकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन लोगों को श्रद्धा और प्रभास की केमिस्ट्री खूब पसंद आई.
4. श्रद्धा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इस समय श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. लव रंजन (Luv Ranjan) द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में वह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी.
फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 8 मार्च को रिलीज़ होने वाली है.
यह भी पढ़ेंः सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का गाना ‘बिल्ली बिल्ली’ हुआ रिलीज़