
अभी तक साल 2022, बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Movies) के लिए मिला-जुला रहा है. एक ओर जहां दक्षिण भारत की फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, तो दूसरी ओर बॉलीवुड की कुछ फिल्मों को छोड़ दिया जाए, तो बाकी फिल्में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहीं हैं. पर हाल ही में रिलीज़ हुई, विकेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म, ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही है.
वहीं, अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को भी दर्शकों का बेहद प्यार मिला है. आज हम आपको हाल ही में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताएंगे. केवल इतना ही नहीं हम आपके लिए उन फिल्मों की सूची लेकर भी आए हैं, जो इस वीकेंड आपका खूब मनोरंजन करेंगी.
1. Jersey
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey), कई रुकावटों के बाद सिनेमाघरों में 24 अप्रैल को रिलीज तो हो गई, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पा रही है. शाहिद कपूर, पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) और म्रुनाल ठाकुर (Mrunal Thakur) जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई ने हल्की उछाल के साथ 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ चूके हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म ने तीसरे दिन 5 करोड़ की कमाई की है. कुल मिलाकर फिल्म ने तीन दिन में करीब 14 करोड़ का ही कलेक्शन किया है.
2. The Kashmir Files
90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार को दर्शाती, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने दर्शकों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ दी है. इस फिल्म की कमाई की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन, इस फिल्म ने कुछ हफ्तों में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए थे. अनुपम खेर (Anupam Kher), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) अभिनीत ये फिल्म अभी तक 252.65 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है.
3. Attack: Part 1
अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘अटैक: पार्ट 1 (Attack: Part 1) बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है. फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन जहां सिर्फ 3.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, फिल्म ने रिलीज़ के दूसरे हफ्ते के अंत तक 16.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
4. Bachchhan Paandey
बॉलीवुड के खिलाड़ी, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म, ‘बच्चन पांडे’ (Bachchhan Paandey) बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने में नाकाम रही. अक्षय कुमार, कृति सेनन (Kriti Sanon) अभिनीत यह फिल्म 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज़ के तीसरे हफ्ते के अंत तक 49.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
5. Gangubai Kathiawadi
25 फरवरी 2022 को रिलीज़ हुई फिल्म, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को दर्शकों से खूब प्यार मिला है. साथ ही, इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अभिनय की भी काफी सराहना की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह फिल्म 196.86 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.
यह फिल्में वीकेंड पर करेंगी आपका मनोरंजन
आपको बता दें, की इस हफ्ते बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं. जिसमें पहला नाम, अजय देवगन (Ajay Devgn), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अभिनीत फिल्म, ‘रनवे 34’ (Runway 34) का है. यह फिल्म, शुक्रवार 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
इसके अलावा, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), तारा सुतारिया (Tara Sutaria), और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘हीरोपंती 2’ (Heropanti 2) भी 29 अप्रैल को रिलीज़ होगी.