
बॉलीवुड अभिनेत्री Katrina Kaif और अभिनेता Salman Khan ने अपनी आगामी फिल्म ‘Tiger 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म की शूटिंग के लिए दोनों कलाकार एक दिन पहले दिल्ली के लिए रवाना हुए. वहीं फिल्म ‘Tiger 3’ की शूटिंग शुरू करने से पहले, Katrina Kaif ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह दिल्ली में सर्दियों की धूप का मज़ा ले रही हैं.
Katrina Kaif देवारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस फोटो में अभिनेत्री काली और सफेद धारियों वाली एक टी-शर्ट में नज़र आ रही हैं. उन्होंने इस फोटो पर कैप्शन दिया, “सर्दियों की धूप”. दूसरी ओर, Salman Khan ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खास स्टाइल में चलते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में Salman Khan को ब्लैक टी-शर्ट, ब्राउन जैकेट और स्ट्राइप्ड जींस में देखा जा सकता है. वहीं इस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म ‘Tiger’ का थीम सॉन्ग भी चल रहा है.
फिल्म ‘Tiger 3’ में Katrina Kaif और Salman Khan एक बार फिर बड़े पर्दे पर रोमांस करते नज़र आएंगे. यह फिल्म ‘Tiger’ सीरीज़ की तीसरी फिल्म है, जिसमें एक्शन के साथ रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा. आपको बता दें, की फिल्म में Emraan Hashmi भी नज़र आएंगे. गौरतलब है, कि फिल्म की पूरी टीम को इस साल के शुरुआत में दिल्ली में ‘Tiger 3’ की शूटिंग करनी थी. वहीं देश भर में Covid-19 के मामलों में अचानक हुई वृद्धि के कारण, फिल्म की शूटिंग को स्थगित कर दिया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि फिल्म के इंटरनेशनल शेड्यूल को तुर्की, रूस और ऑस्ट्रिया में फिल्माया गया था. वहीं फिल्म ‘Tiger 3’ के अंतिम शेड्यूल में कई धामकेदार एक्शन सीन्स भी फिल्माए गए हैं. वहीं Katrina Kaif एक बाद फिर ज़ोया का किरदार निभाती नज़र आएंगी. Yash Raj Films के बैनर तले बन रही इस फिल्म को, Maneesh Sharma के निर्देशन में बनाया जा रहा है.