
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), लंबे ब्रेक बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. अभिनेता की बहुप्रतिक्षित फ़िल्म ‘पठान’ (Pathaan), अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी, जिसको लेकर उनके फैंस काफ़ी उत्साहित हैं. कुछ समय पहले, जहां फ़िल्म के मेकर्स ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पोस्टर रिलीज़ किये थे, जिसमें दोनों कलाकार एक्शन अवतार में दिख रहे थे. वहीं गुरुवार को फिल्म ‘पठान’ से, जॉन अब्राहम (John Abraham) का मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ है.
यशराज फ़िल्म्स (YRF) द्वारा रिलीज़ किए इस फर्स्ट लुक पोस्टर में, जॉन अब्राहम आग की लपटों के बीच, हाथ में पिस्तौल लिए खड़े हैं. अभिनेता के इस ज़बरदस्त लुक ने, फैंस की उत्सुकता को और ज़्यादा बढ़ा दिया. सोशल मीडिया पर, एक वीडियो शेयर करते हुए जॉन अब्राहम ने लिखा, "मैं अपने एक्शन को सारी बातें करने दूंगा."
https://www.instagram.com/reel/Chq33hPIK0p/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
इसके बाद, उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में अपने फ़र्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, "जीवन भर का मिशन शुरू होने वाला है. 25 जनवरी, 2023 को अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में, YRF50 के साथ पठान का जश्न मनाएं. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज. पठान को 5 महीने." जॉन के इस पोस्टर को, शाहरुख़ और दीपिका ने भी अपने-अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
https://www.instagram.com/p/Chq_AloMeoO/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
आपको बता दें, कि फ़िल्म ‘पठान’ के साथ शाहरुख़ खान, पूरे 4 साल के बाद फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं. इस फ़िल्म में किंग खान, एक जासूस की भूमिका निभाते दिखेंगे. फिल्म में शाहरुख़ के साथ, दीपिका और जॉन भी अहम किरदारों में नज़र आएँगे, जिसमें जॉन पहला बार विलोम बने नज़र आएँगे. वहीं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी, बॉलीवुड की हिट ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक है. दोनों ने इससे पहले ओम शांति ओम (Om Shanti Om), चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) और हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year) जैसी सुपरहिट फ़िल्में दी हैं.
ग़ौरतलब है, कि यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित और सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ की जाएगी. वहीं खबरों के अनुसार, इस फ़िल्म में सलमान खान (Salman Khan) एक विशेष कैमियो करेंगे, जिसकी शूटिंग वह पूरी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: शुरु हुआ ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रोमोशन, रणबीर को मिला राजामौली का आशीर्वाद