
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की आने वाली फ़िल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फ़िल्म का ट्रेलर, हाल ही में रिलीज़ किया गया था, जिसको दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया. वहीं शनिवार को फ़िल्म का पहला गाना ‘हर जगह तू’ (Har Jagah Tu) रिलीज़ हुआ. इस गाने में आयुष्मान रकुल, दोनों ही एक दूसरे के प्यार में नज़र आ रहे हैं.
फ़िल्म ‘डॉक्टर जी’ के पहले गाने ‘हर जगह तू’ को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने लिखा, “आपको पता है कि यह प्यार है, जब हर जग दीखे बस वो एक ही! #हर जगह तू गाना आउट! #डॉक्टर जी सिनेमाघरों में 14 अक्टूबर से.” फिल्म में डॉ उदय गुप्ता की भूमिका निभाने वाले आयुष्मान खुराना, ‘हर जगह तू’ गाने के वीडियो में डॉ फातिमा सिद्दीकी (रकुल प्रीत सिंह) के प्यार में पड़ते दिख रहे हैं. फ़िल्म का यह रोमांटिक नंबर, गायक राज बर्मन (Raj Barman) ने गाया है, जिसके बोल ‘हर जगह तू मुझे दिखे, मेरी क्या गल्ती है’ बहुत प्यारे हैं.
आपको बता दें, कि जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित फ़िल्म ‘डॉक्टर जी’ की कहानी उदय गुप्ता (आयुष्मान खुराना) नाम के एक डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसको हड्डी विशेषज्ञ विभाग की बजाय स्त्री रोग विभाग में सीट मिल जाती है. फिर उदय कैसे महिलाओं से भरी क्लास में एकमात्र पुरुष डॉक्टर के रूप में संघर्ष करता है, यह देखना काफ़ी मज़ेदार होगा. फ़िल्म में शेफाली शाह (Shefali Shah), आयुष्मान की टीचर के रूप में नज़र आएँगी, जो उन्हें अपना 'पुरुष स्पर्श' खोने की सलाह देती हैं. वहीं रकुल प्रीत सिंह, आयुष्मान की साथी डॉक्टर, फातिमा सिद्दीक़ी का किरदार निभा रही हैं, जिनसे अभिनेता को प्यार हो जाता है.
फ़िल्म ‘डॉक्टर जी’ सुमित सक्सेना (Sumit Saxena), सौरभ भारत (Saurabh Bharat), विशाल वाघ (Vishal Wagh) और अनुभूति कश्यप (Anubhuti Kashyap) द्वारा लिखित, एक कॉमेडी-ड्रामा है. फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म के अन्य गाने, ‘लड़की है कहां’ (Ladki Hai Kahan), ‘डोसा किंग’ (Dosa King), ‘उलझ’ (Ulajh) और ‘क्लिक शंकर’ (Click Shankar) के आने वाले हफ्तों में रिलीज़ होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: ‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान एक बार फिर चलाएँगे पूजा की आवाज़ का जादू, इस दिन रिलीज़ होगी फ़िल्म