
हिंदी फ़िल्मों के वेटेरन निर्देशक सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की मल्टीस्टारर फ़िल्म ऊंचाई (Uunchai) की रिलीज़ को अब 26 दिनों का वक्त बचा है. ऐसे में मेकर्स एक-एक कर फ़िल्म में मौजूद सभी दिग्गज कलाकारों का पहला लुक रिलीज़ कर रहे हैं. जहाँ गुरुवार को इस फ़िल्म से बोमन ईरानी (Boman Irani) का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, वहीं आज फ़िल्म का एक और पोस्टर सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री सारिका (Sarika) एक अलग अंदाज़ में नज़र आ रहीं हैं.
दरअसल, फ़िल्म ऊंचाई से सारिका का पहला लुक, अभिनेत्री परिनीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने भी शेयर किया है, जो खुद इस फ़िल्म का एक अहम हिस्सा होंगी. वहीं सूरज बड़जात्या की कंपनी राजश्री प्रोडक्शंस (Rajshri Productions) ने भी अपने ट्विटर हैन्डल पर यह पोस्टर जारी करते हुए लिखा, “मिलिए माला त्रिवेदी उर्फ़ सारिका से और बनिए उनके इस सफर का हिस्सा. हमारी फ़िल्म ऊंचाई, 11 नवंबर से आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में.” मेकर्स इससे पहले फ़िल्म से अनुपम खेर (Anupam Kher) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का लुक भी जारी कर चुके हैं.
गौरतलब है, कि सूरज बड़जात्या के राजश्री प्रोडक्शंस ने इस साल इंडस्ट्री में अपने 75 सालों का बेहतरीन सफर पूरा किया है. ऐसे में फ़िल्म ऊंचाई उनके और दर्शकों के लिए बेहद खास मानी जा रही है. इतना ही नहीं, ऐसा हिंदी फिल्मों के इतिहास में शायद पहली बार हो रहा है, जब एक ही फ़िल्म में इतने सारे दिग्गज कलाकार एक साथ मौजूद दिखाई देंगे. दोस्ती के खूबसूरत टॉपिक पर बनी फ़िल्म ऊंचाई रिलीज़ से पहले, सिर्फ फैंस के ही नहीं, बल्कि फ़िल्म इंडस्ट्री के सदस्यों के बीच भी काफ़ी ट्रेंड कर रही है. हालांकि फ़िल्म से नीना गुप्ता (Neena Gupta), डैनी डेनजोंग्पा (Danny Denzongpa) और परिनीति का लुक जारी होना अब भी बाकी है.
फ़िल्म ऊंचाई में जल्द नज़र आने वाली अभिनेत्री सारिका की फिल्मों की बात करें, तो अभिनेत्री आखिरी बार दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) और मिथिला पालकर (Mithila Palkar) के साथ फ़िल्म कारवां (Karwaan) में नज़र आईं थीं. इस फ़िल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान ख़ान (Irrfan Khan) भी एक अहम किरदार में नज़र आए थे.
यह भी पढ़ें: एक सपना लिए जीवन भर का मुश्किल सफ़र तय करने को तैयार बोमन ईरानी, ‘उंचाई’ से रिलीज़ हुआ लुक