
टेलीविज़न और हिंदी सिनेमा के अनुभवी अभिनेता अरुण बाली (Arun Bali) का 79 वर्ष की आयु में शुक्रवार सुबह मुंबई में निधन हो गया. वह कथित तौर पर मायस्थेनिया ग्रेविस नाम की बीमारी से पीड़ित थे, जो एक न्यूरोमस्कुलर समस्या है. अभिनेता को इस साल की शुरुआत में मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जल्दी ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. उस दौरान उनके बेटे अंकुश बाली ने बताया था, कि उनके पिता की हालत ठीक है.
अरुण बाली के निधन की खबर देते हुए अंकुश ने कहा, कि उनके पिता इलाज के दौरान अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे थे, लेकिन सुबह करीब 4.30 बजे उनका निधन हो गया. उन्होंने बताया, कि "मेरे पिता हमें छोड़कर चले गए. वह मायस्थेनिया ग्रेविस बीमारी से पीड़ित थे. 2-3 दिनों से मिजाज काफ़ी अलग था. उन्होंने अपनी देख भाल करने वाला से कहा, कि वह वॉशरूम जाना चाहते हैं और जब उन्हें बाहर लाया गया, तब उन्होंने उससे कहा कि वह बैठना चाहते हैं और उसके बाद से वो कभी नहीं उठे.”
आपको बता दें, कि अरुण बाली टेलीविज़न का जाना माना चेहरा थे. उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत साल 1989 में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के टीवी शो ‘दूसरा केवल’ (Doosra Keval) में उनके चाचा का किरदार निभाकर की थी. इसके बाद, उन्होंने पीरियड ड्रामा ‘चाणक्य’ (Chanakya), ‘स्वाभिमान’ (Swabhimaan), ‘देस में निकला होगा चांद’ (Des Mein Niklla Hoga Chand) और ‘कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन’ (Kumkum - Ek Pyara Sa Bandhan) जैसे हिट टीवी शोज़ में भी काम किया.
टेलीविज़न ही नहीं, अरुण बाली में हिंदी सिनेमा में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई. उन्होंने ‘सौगंध’ (Saugandh), ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ (Raju Ban Gaya Gentleman), ‘खलनायक’ (Khalnayak), ‘सत्या’ (Satya), ‘हे राम’ (Hey Ram), ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ (Lage Raho Munna Bhai), ‘3 इडियट्स’ (3 Idiots), ‘रेडी’ (Ready), ‘बर्फी’ (Burfi), ‘मनमर्ज़ियां’ (Manmarziyaan) और ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) जैसी फ़िल्मों में काम किया.
उन्हें आख़िरी बार, इस साल रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chadha) में आमिर खान (Aamir Khan) के साथ देखा गया था. इसके अलावा, उनकी आख़िरी फ़िल्म ‘गुडबाय’ (Goodbye) इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई है. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) मुख्य किरदारों में हैं.
यह भी पढ़ें: जैकलीन फ़र्नांडीज़ के खिलाफ बनी चार्जशीट, सुकेश चंद्रशेखर मामले में गुमराह करने का लगा आरोप