
Bollywood हस्तियां अक्सर अपनी फिल्मों, बयानों या किसी ट्वीट को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इन हस्तियों को लोगों के बीच जितनी लोकप्रियता मिलती है, उतनी ही इनपर हैकर्स की नज़र रहती है. ऐसा कई बार हुआ है, जब हैकर्स द्वारा इन सितारों के सोशल मीडिया हैक करके कई प्रकार की गलत गतिविधियां की गई हैं. इन हैकर्स के निशाने पर अब तक, सदी के महानायक Amitabh Bachchan से लेकर Hrithik Roshan तक आ चुके हैं.
हाल ही में ऐसा ही कुछ Bollywood की ‘दिलबर गर्ल’ यानी Nora Fatehi के साथ भी हुआ, जहां हैकर्स ने उनका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया. इसी को देखते हुए, आज हम आपके लिए उन Bollywood हस्तियों की सूची लेकर आए हैं, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट हैकर्स द्वारा हैक किए जा चुके हैं.
1. Amitabh Bachchan
इस सूची में सबसे पहला नाम, Bollywood के सुप्रसिद्ध अभिनेता Amitabh Bachchan का है. सोशल मीडिया पर सीनियर बच्चन के नाम से मशहूर इस अभिनेता का ट्विटर अकाउंट, साल 2019 में तुर्की के एक हैकर ने हैक कर लिया था, जिसने Amitabh Bachchan की प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो और साथ ही ट्विटर बायो को भी बदल दिया था.
अकाउंट हैक करने के बाद, हैकर ने अभिनेता की प्रोफाइल फोटो की जगह पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री Imran Khan की फोटो लगा दी थी. हालांकि, कुछ घंटों बाद सीनियर बच्चन का अकाउंट रिकवर कर लिया गया था.
2. Rishi Kapoor
दिवगंत Bollywood अभिनेता Rishi Kapoor, सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते थे, जिसके चलते वह भी हैकर्स का निशाना बन गए. एक हैकर ने अभिनेता का ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिया था, जिसकी जानकारी अभिनेता ने खुद दी थी. हैकर्स ने उनका अकाउंट हैक करने के बाद, कई लोगों अश्लील मैसेज किए. इसके बाद, Rishi Kapoor की शिकायत पर उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया गया.
3. Hrithik Roshan
साल 2016 में Bollywood सुपरस्टार Hrithik Roshan का फेसबुक अकाउंट हैक किया गया था. हैकर ने Hrithik के अकाउंट पर खुद की फोटो के साथ, उनकी प्रोफाइल पिक्चर बदल दी थी. इसके बाद, हैकर ने कुछ मिनटों के लिए एक लाइव सेशन होस्ट किया, जिसे बाद में रोक दिया गया. कुछ देर बाद, अभिनेता की टेक्निकल टीम ने अकाउंट को रिकवर कर लिया.
इस पूरे मामले पर Hrithik Roshan ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, कि “मेरे फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया था, मगर अब स्थिति काबू में है. मेरी टेक्निकल टीम ने समस्या का समाधान कर लिया है और अब दोबारा यह अकाउंट मेरा हुआ.”
4. Urvashi Rautela
हैकर्स के निशाने पर अभिनेत्री Urvashi Rautela का सोशल मीडिया अकाउंट भी आ चुका है. आपको बता दें, कि हैकर ने Urvashi का अकाउंट हैक करके उससे कई आपत्तिजनक ट्वीट किए थे, जिसके बाद अभिनेत्री ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की थी. इसके समय बाद, अभिनेत्री का सोशल मीडिया अकाउंट रिकवर कर लिया गया था.
5. Shahid Kapoor
साल 2018 में Bollywood के ‘कबीर सिंह’ यानी Shahid Kapoor का ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट, तुर्की के हैकर्स द्वारा उनकी प्रसिद्ध फिल्म ‘Padmaavat’ की रिलीज़ के बाद हैक कर लिया गया था. फिल्म ‘Padmaavat’ में Shahid Kapoor के अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका के कारण उनका अकाउंट हैक किया गया था.
हैकर्स द्वारा फिल्म में Shahid Kapoor द्वारा निभाई गई अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका की आलोचना करते हुए, एक पोस्ट शेयर किया गया था. वहीं अकाउंट रिकवर होने के बाद, Shahid ने अपने फैंस को इसकी जानकारी दी थी.
6. Nora Fatehi
Bollywood अभिनेत्री Nora Fatehi हाल ही में हैकर्स के निशाने पर आईं हैं. अभिनेत्री जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, बीते शुक्रवार उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक डिलीट हो गया. कुछ देर बाद, जब अकाउंट रिकवर हुआ, तो अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अकाउंट हैक हो जाने की जानकारी दी.