
बॉलीवुड की मशहूर फिल्म, टीवी और वेब शोज़ की निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर (Shobha Kapoor) पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती दिखाई दे रही है. यह मामला उनकी ओटीटी कंपनी ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) के एक शो ट्रिपल एक्स (XXX) का है, जिसमें अब बेगुसराय की अदालत ने दोनों माँ-बेटी के खिलाफ़ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है.
दरअसल, पिछले साल ऑल्ट बालाजी पर आए शो ट्रिपल एक्स में एक सैनिक की पत्नी को लेकर कई आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए थे. इस शो के रिलीज़ के बाद एकता कपूर पर आरोप लगा, कि उन्होंने जान बूझ कर भारतीय सैनिकों की भावनाओं को आहत किया है. इसके बाद सैनिक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे शंभू कुमार के एक शख्स ने दोनों मां बेटी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. उनका कहना था, कि भारतीय सेना का ऐसा अपमान करना बहुत गलत है.
गौरतलब है, कि मामला दर्ज होने के बाद पिछले साल ही अदालत ने एकता कपूर और उनकी मां को पेशी का समन भी भेजा था. हालांकि अब बेगूसराय अदालत की ओर से अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया है. इस मामले में एकता अपना पक्ष रखते हुए, पहले ही बता चुकी हैं, कि शिकायत के बाद उनके शो से ऐसे सारे दृश्य तुरंत हटा दिया गए थे.
हालांकि, ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हो रहे शो, ट्रिपल एक्स को लेकर एकता कपूर पर देश के कई और राज्यों में भी मामले दर्ज हुए हैं. जहां जून 2020 में मध्य प्रदेश के इंदौर में, निर्माता के खिलाफ नेशनल एंब्लेम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज किया गया. वहीं उसी साल गुरुग्राम में भी इसी शो को लेकर उनपर मामला दर्ज करवाया गया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि एकता कपूर के शो ट्रिपल एक्स में टीवी इंडस्ट्री के कई जाने माने चेहरे नज़र आ चुके हैं. इनमें रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani), फ्लोरा सैनी (Flora Saini), शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) और आरजे मलिष्का (RJ Malishka) जैसे नाम शामिल हैं. अब देखना यह है, कि इस मामले में टीवी क्वीन की गिरफ्तारी होती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: फैंस के लिए राहत की खबर, अब ठीक हैं दीपिका पादुकोण