पत्नी स्नेहा रेड्डी के जन्मदिन के मौके पर श्री दरबार साहिब पहुँचे ‘पुष्पा’ स्टार अल्लु अर्जुन

पत्नी स्नेहा रेड्डी के जन्मदिन के मौके पर श्री दरबार साहिब पहुँचे ‘पुष्पा’ स्टार अल्लु अर्जुन

Image Source

तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) अपने परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं. तभी तो गुरुवार को अपनी पत्नी के जन्मदिन के मौके पर ‘पुष्पा’ स्टार अपने पूरे परिवार के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर यानी श्री दरबार साहिब पहुँचे. जहाँ अभिनेता की पत्नी अल्लु स्नेहा रेड्डी (Allu Sneha Reddy) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहीं हैं. वहीं अब उनके अमृतसर पहुँचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

दरअसल, गुरुवार सुबह अपनी पत्नी के जन्मदिन पर उन्हें विश करते हुए अभिनेता अल्लु अर्जुन ने एक बड़ा प्यारा पोस्ट किया. अपनी पत्नी और बच्चों के साथ केक कटिंग की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो क्यूटी.” उनके इस पोस्ट पर फैंस ने भी स्नेहा को बधाइयाँ दी हैं. वहीं इसके कुछ ही देर बाद अभिनेता ने अमृतसर पहुँचने की तस्वीरें भी शेयर की और स्वर्ण मंदिर को जादुई बताया. फैंस अब अभिनेता की शेयर की गई तस्वीरें और वीडियो पर अपना ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं.

गौरतलब है, कि अभिनेता अल्लु अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की पहली मुलाकात अमेरिका में अभिनेता के दोस्त की शादी के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली. अल्लु स्नेहा रेड्डी मशहूर बिज़नेसमैन के सि शेखर रेड्डी (KC Shekar Reddy) की बेटी हैं. अल्लु अर्जुन और स्नेहा के दो बच्चें हैं, जिनका नाम अल्लु अयान (Allu Ayaan) और अल्लु अर्हा (Allu Arha) है. अभिनेता की 6 साल की बेटी अल्लु अर्हा जल्द ही, अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फ़िल्म शकुंतलम् के साथ तेलुगु सिनेमा में अपना डेब्यू भी करने वाली हैं.

अल्लु अर्जुन के फ़िल्मी फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में आई अभिनेता की पैन इंडियन फ़िल्म पुष्पा (Pushpa: The Rise), बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. इस फ़िल्म में उनके साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदना (Rashmika Mandanna) और मलयालम अभिनेता फहाद फ़ासिल (Fahadh Faasil) भी मौजूद थे. वहीं अभिनेता इस फ़िल्म के सीक्वल में भी अपना किरदार आगे बढ़ाते हुए नज़र आएंगे. इसके अलावा अभिनेता जल्द निर्देशक अटली (Atlee) की एक फ़िल्म में भी नज़र आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आ रही है सामंथा की फ़िल्म शकुंतलम, जानिए कब होगी रिलीज़

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com