भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म इंडस्ट्री की अदाकारा आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey ) को उनकी आगामी फिल्म 'नायक' (Nayak) की शूटिंग के दौरान सारनाथ के सोमेंद्र होटल में मृत पाया गया. उनका शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और जांच जारी है.बताया जा रहा है उनकी उम्र सिर्फ 25 साल की थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "प्राथमिक रिपोर्ट इस बात का संकेत देती है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. लेकिन हमें यह जानकारी के लिए अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा." आकांक्षा कुछ सफल प्रोजेक्टों का हिस्सा थी और उन्होंने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav ), पवन सिंह (Pawan Singh), समर सिंह (Samar Singh) और प्रदीप पांडे (Pradeep Pandey ) जैसे भोजपुरी सुपरस्टारों के साथ काम किया था.
यह दुखद समाचार उसी दिन सामने आया जब उनकी फिल्म 'ये आरा कभी हारा नहीं' (Ye Aara Kabhi Haara Nahi) पवन सिंह के साथ रिलीज हुई. इस गाने में उनकी मौत के कारण भी काफी चर्चा हो रही है, और प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) की अनोखी धुन और शिल्पी राज (Shilpi Raj) की आवाज में नाच रही हैं.
आपको बता दें, करीब डेढ़ महीने पहले आकांक्षा ने अपने को-स्टार और सिंगर समर सिंह के साथ अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था. उन्होंने इस साल के वेलेंटाइन डे पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने को-स्टार के साथ डेटिंग की पुष्टि की थी. दूसरी ओर, समर ने अपनी साथी के निधन पर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से शोक व्यक्त किया, जहाँ उन्होंने हिंदी में 'बेबस' लिखा.
बताया जा रहा है, आत्महत्या के कुछ ही घंटों पहले, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया था. इस वायरल रील में, आकांक्षा अपने मोहक बेली डांसिंग स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए दिखाई देती हैं और भोजपुरी गाने 'हिलोरे मारे' (Hilore Maare) पर नाचती हुई दिखाई दे रही हैं.
आकांक्षा विंध्याचल, मिर्जापुर से थीं और बाद में अपने परिवार के साथ मुंबई चली गई थीं. उनके माता-पिता उन्हें एक आईपीएस (IPS) अधिकारी बनाना चाहते थे परन्तु उन्होंने एक्टिंग को चुना. 'मेरी जंग मेरा फैसला' (Meri Jung Mera Faisla) के धमाकेदार डेब्यू के साथ, आकांक्षा ने 'मुझसे शादी करोगी' (Mujhse Shaadi Karogi ) (भोजपुरी), 'वीरों के वीर'(Viro ke Vir ), 'फाइटर किंग' (Fighter King ), 'कसम पैदा करने वाले की 2'(Kasam Paida Karne Wale Ki 2 ) जैसी फिल्मों में काम किया.
यह भी पढ़ें:भोला टीजर 2 रिलीज़: अजय देवगन और तबु की दमदार इमोशन और एक्शन से भरपूर