Bappi Lahiri Death: स्वर कोकिला के बाद अब दिग्गज संगीतकार और फैंस के प्यारे Bappi Da का हुआ निधन

Bappi Lahiri Death: स्वर कोकिला के बाद अब दिग्गज संगीतकार और फैंस के प्यारे Bappi Da का हुआ निधन

बुधवार की सुबह अपने साथ बॉलीवुड से एक बेहद बुरी खबर लेकर आई है. बाॅलीवुड के मशहूर संगीतकार व दिग्गज गायक Bappi Lahiri का कल रात निधन हो गया है. कुछ दिनों पहले, भारत की स्वर कोकिला Lata Mangeshkar का निधन हुआ था. वहीं अब Bappi Lahiri के निधन की खबर ने सभी संगीत प्रेमियों को मायूस कर दिया.

बॉलीवुड के डिस्को संगीत के सरताज कहे जाने वाले, संगीतकार Bappi Lahiri काफ़ी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. करीब महीने भर से अस्पताल में रहने के बाद, उन्हें बीते सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. मगर उनकी तबीयत एक बार फिर बिगड़ने के कारण, उन्हें जुहू के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने मंगलवार की रात अंतिम सांस ली.

सूत्रों के अनुसार, 69 साल के ‘Bappi Da’ को Obstructive Sleep Apnea (OSA) समेत स्वास्थ्य संबंधी कई बीमारियाँ थीं. इस खबर के बाद, सोशल मीडिया पर फैंस और देश की बड़ी हस्तियाँ, अपने प्रिय ‘Bappi Da’ को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

देशभर में ‘Bappi Da’ के नाम से जाने जाते दिग्गज संगीतकार Bappi Lahiri का असली नाम Alokesh Lahiri था. 27 नवंबर, 1985 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में जन्में Bappi Lahiri ने 1970-80 के दशक में हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री को कई ज़बरदस्त हिट गाने दिए. उनका आखिरी गाना, साल 2020 की फ़िल्म ‘Baaghi 3’ में आया था. इस फ़िल्म में अभिनेता Tiger Shroff और अभिनेत्री Shraddha Kapoor मुख्य भूमिका में थे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Bappi Lahiri का दाह संस्कार कल यानि 17 फरवरी को किया जाएगा. इसका कारण है, उनके बेटे का अमेरिका में आना, जो अपने पिता के निधन की ख़बर मिलते ही देश पहुंच रहे हैं. देश के लोग ऐसे दिग्गज संगीतमय व्यक्तित्व को हमेशा अपनी यादों में ताज़ा रखेगा.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com