
खाना, स्नैक्स, थंडाई, मस्ती, रंग और गुजिया होली के त्योहार की पहचान है. आज पूरे भारत में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. रंगों से भरे इस त्योहार को हर कोई धूम-धाम से मनाता है और होली के गानों और फिल्मों के बिना यह त्योहार फीका सा लगता है. होली का जश्न हो और अच्छे गाने ना हों, तो मजा नहीं आता. जब तक बैकग्राउंड में 'रंग बरसे' जैसे गाने नहीं बजते, तब तक यह त्योहार अधूरा लगता है. आज हम आपके लिए उन गानों की सूची लेकर आए हैं, जो होली के त्योहार को और ज्यादा मस्ती और रंगों से भर देंगे, और आपकी होली पार्टी को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे.
1. Holi Aayi Re Kanhai
'होली आई रे कन्हाई', फिल्म मदर इंडिया (Mother India) का एक ऐसा गीत है जो कृष्ण लीला को दर्शाता है. इस गीत में अभिनेत्री नरगिस को दो अलग-अलग अवस्था में दिखाया गया है, एक विवाहित महिला के रूप में और एक विधवा के रूप में. पारंपरिक भारतीय पोशाक में पुरुषों और महिलाओं के साथ, यह गीत आज भी काफी लोकप्रिय है.
2. Holi Ke Din
साल 1975 में आयी फिल्म शोले(Sholay) का गाना ‘होली के दिन’ काफी हिट हुआ था. आज भी यह होली सॉन्ग कई होली पार्टी में सुनने को मिल जाएगा. यह गाना हेमा मालिनी (Hema Malini), धर्मेन्द्र (Dharmendra), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)पर फिल्माया गया है.
3. Hori Khele Raghuveera
'होरी खेले रघुवीरा' सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक, हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन के रोमांस के इर्द-गिर्द घूमता है. इस गाने में पूरा परिवार और दोस्तों को साथ मिलकर होली खेलता हुआ दिखाया गया है. आप भी जब अपने परिवार और दोस्तों के संग होली खेलेंगे, तो यह गाना आपके इस रंगों के त्योहार को और यादगार बना देगा. 'होरी खेले रघुवीरा' साल 2003 में आयी बॉलीवुड फिल्म बागबान(Baghban) का गीत है.
4. Balam Pichkari
बलम पिचकारी साल 2013 में आयी फिल्म ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani) का गीत है. यह आधुनिक समय के कुछ गीतों में से एक है जो होली पर फिल्माया गया है. आपको बता दें, कि यह गीत काफी हिट हुआ था.
5. Latth Maar
साल 2017 में आयी बॉलीवुड फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा (Toilet: Ek Prem Katha) का गाना ‘लठ मार’ एक तरह का पारंपरिक गीत है. आपको बता दें, कि ‘लठ मार’ होली मथुरा में काफी घूम-धाम से खेली जाती है. यह गाना अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) पर फिल्माया गया है.
6. Soni Soni
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म मोहब्बतें(Mohabbatein) में वैसे तो कई शानदार गाने और रोमांस से भरे सीन थे. लेकिन इसका एक गाना ‘सोनी-सोनी’ होली के सीन को लेकर फिल्माया गया था. आप भी अपने पार्टनर या फिर दोस्तों के साथ जोड़ी बनाकर इस गाने पर डांस कर सकते हैं.
7. Ang Se Ang Lagana
‘अंग से अंग से लगाना’ साल 1993 में आयी फिल्म डर(Darr) का हिट सॉन्ग है. यह गाना भी होली के मौके पर अक्सर सुनने को मिलता है. यह गाना शाहरुख खान और जूही चावला (Juhi Chawla) पर फिल्माया गया था.
8. Rang Barse Bheege Chunarwali
'रंग बरसे, भीगे चुनरवाली' हर होली पार्टी की प्लेलिस्ट में जरूर होता है. गाने में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन (Jaya Bachchan), रेखा (Rekha) और संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) को होली खेलते हुए दिखाया गया है. भांग, रंग, चमेली के फूल और ढोलक की धुन से सजा यह गीत आज भी काफी लोकप्रिय है और होली की वास्तविकता को दर्शाता है.