Bigg Boss 15: वाइल्ड कार्ड्स के आने से बदलेगा घर का माहौल? इन खिलाड़ियों की हो सकती है घर वापसी

Bigg Boss 15: वाइल्ड कार्ड्स के आने से बदलेगा घर का माहौल? इन खिलाड़ियों की हो सकती है घर वापसी

Colors के लोकप्रिय रियलिटी शो Bigg Boss के पंद्रहवें सीज़न, Bigg Boss 15 का आगाज़ बड़े धूम धाम से किया गया था. जहां इस शो को शुरू हुए एक महीने से ज़्यादा का वक्त हो चुका है. मगर अब भी टीआरपी चार्ट पर ये शो कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है. हाल ही में जहां, Afsana Khan को घर से निष्कासित कर दिया गया, वहीं Shamita Shetty की तबियत खराब होने के कारण, उन्हें भी कुछ वक्त के घर के बाहर जाना पड़ा है. इसी वजह से मेकर्स, शो में अब कुछ वाइल्ड कार्ड सदस्यों को लाने के बारे में सोच रहे हैं. 

दरअसल, Bigg Boss 15 में थोड़े और नए रोमांचक मोड़ लाने के लिए, मेकर्स कुछ और धुआंधार वाइल्ड कार्ड सदस्यों को घर में लाने वाले हैं. इनमें Donal Bisht, Karan Nath, Shivin Narang और Moose Jattana जैसे नाम शामिल हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Karan और Moose Bigg Boss के ओटीटी वर्ज़न में नज़र आए थे. वहीं शो के शुरुआती दौर में Donal Bisht को सदस्यों की आपसी सहमति के कारण घर से बेघर होना पड़ा था. जहां Donal का Bigg Boss के घर में लौटना लगभग तय है, वहीं बाकी नामों पर अभी भी चर्चा चल रही है.

गौरतलब है, कि Bigg Boss 15 से बाहर हुईं अभिनेत्री Donal Bisht ने अपने साक्षात्कारों में शो के और उसके सदस्यों Karan Kundrra, Tejaswi Prakash के बारे में कई चौंकाने वाली बातें कहीं थीं. अब एक बार फ़िर उनके घर के अंदर जाने से, शो का तापमान कितना बढ़ता है, ये देखना काफ़ी दिलचस्प रहेगा. दूसरी तरफ़, Moose Jattana जो ओटीटी में Shamita Shetty से भिड़ती नज़र आईं थीं. दर्शक एक बार फिर Shamita को Bigg Boss के घर में देखने का इंतज़ार कर रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Bigg Boss 15 के पहले वाइल्ड कार्ड सदस्यों में एक Raqesh Bapat ने, हाल ही में शो को अलविदा कहा था. उनकी तबियत खराब होने के कारण, उन्होंने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी थी, कि वे शो में वापसी नहीं करेंगे.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com