Bhoot Police Trailer: रिलीज़ के साथ ही फ़िल्म का ट्रेलर हो रहा है वायरल, Saif Ali Khan दिख रहे हैं अनोखे अंदाज में

Bhoot Police Trailer: रिलीज़ के साथ ही फ़िल्म का ट्रेलर हो रहा है वायरल, Saif Ali Khan दिख रहे हैं अनोखे अंदाज में

निर्देशक Ramesh Taurani की मल्टीस्टारर फ़िल्म, Bhoot Police का ट्रेलर आज रिलीज़ किया गया. यह फ़िल्म एक हॉरर कॉमेडी है. इस फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney Plus Hotstar पर 17 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा. फ़िल्म का ट्रेलर काफी मनोरंजक लग रहा है. रिलीज़ होने के साथ ही फ़िल्म का ट्रेलर इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.

फ़िल्म 'Bhoot Police' में Saif Ali Khan, Arjun Kapoor, Yami Gautam, Jacqueline Fernandez और Javed Jaffrey जैसे कई मंझे कलाकार मौजूद हैं.  Arjun Kapoor सहित, फ़िल्म की अभिनेत्रियों ने इंस्टाग्राम पर इस फ़िल्म का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, "ये हॉरर कॉमेडी है यूनिक और ट्रेलर भी है न्यू, भूतों को डराना है तो जल्दी करो व्यू. Bhoot Police आ रही है 17 सितंबर को Disney Plus Hotstar पर." इस ट्रेलर में Saif Ali Khan का काफी मजाकिया अंदाज देखने को मिल रहा है. लगभग तीन मिनट का यह ट्रेलर आपको हंसाने और डराने वाला है. 

दरअसल, इस फ़िल्म में Saif Ali Khan विभूति का और Arjun Kapoor चिरौंजी का किरदार निभाने वाले हैं. इन दोनों का काम भूतों को पकड़ना होता है. एक तरफ जहां विभूति को भूतों पर विश्वास नहीं है, वहीं चिरौंजी भूत और आत्माओं को मानता है. फ़िल्म Bhoot Police, Ramesh Taurani की Tips Industries के बैनर तले बनी है. फ़िल्म के निर्माता Pavan Kirpalani ने मीडिया से बात करते हुए इस फ़िल्म को लेकर अपना उत्साह ज़ाहिर किया था. वहीं फ़िल्म के रिलीज़ को लेकर Ramesh Taurani ने कहा था कि Covid-19 की परिस्थितियों के कारण फ़िल्म को ओटीटी पर रिलीज़ किया जा रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फ़िल्म 'Bhoot Police' का पहला लुक करीब एक महीने पहले साझा किया गया था. Saif के किरदार के लुक को उनकी पत्नी Kareena Kapoor Khan ने सोशल मीडिया पर जारी किया था. इस फ़िल्म में Saif Ali Khan और Arjun Kapoor पहली बार साथ दिखने वाले हैं. वहीं Saif और Jacqueline इससे पहले फ़िल्म Race 2 में साथ नज़र आए थे.

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan: Bhoot Police के टीज़र में दिखा अभिनेता का चौंका देने वाला अवतार

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com